बिहार में रिश्वत का नया फंडा, कैश नहीं है तो पेटीएम से ले रहे घूस, सामने आया टाइगर मोबाइल सिपाही का ये कारनामा

By एस पी सिन्हा | Published: July 19, 2020 04:06 PM2020-07-19T16:06:21+5:302020-07-19T16:06:21+5:30

मुंगेर जिले में टाइगर मोबाइल का यह कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है. पहले शराब कारोबारियों की निशानदेही पर शराब खरीदने वालों को पकडता है और फिर शराब की बोतल व पैसा लेकर छोड़ देता है.

Bihar new style corruption no cash, then bribes from Paytm, this act of tiger mobile soldier came out | बिहार में रिश्वत का नया फंडा, कैश नहीं है तो पेटीएम से ले रहे घूस, सामने आया टाइगर मोबाइल सिपाही का ये कारनामा

कैश नहीं पेटीएम बना रिश्वत का नया जरिया

Highlightsटाइगर मोबाइल पुलिस नहीं माना और युवकों से कहा कि पेटीएम यूज करते हो तो उससे पैसा दो. मुंगेर जिले के वासुदेवपुर डोमासी में एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक पहुंचता है

पटना:बिहार में अब रिश्वत की राशि पेटीएम के माध्यम से लिया जाने लगा है. यह सुनाकर थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन बिहार में पुलिस रिश्वत की राशि पेटीएम से भी लेने में गुरेज नहीं करती है. टाइगर मोबाइल द्वारा शराब के धंधेबाज को छोड़ने के एवज में पांच हजार रुपया मांगा जाता है और सौदा डील हो जाता है. लेकिन युवकों के पास मात्र 4000 रुपया होता है. जो टाइगर मोबाइल को दे देता और बांकी पैसा बाद में देने की बात कहता है. लेकिन टाइगर मोबाइल पुलिस नहीं माना और युवकों से कहा कि पेटीएम यूज करते हो तो उससे पैसा दो. 

बताया जाता है कि युवक तैयार हो जाता है और किस एकाउंट में भेजना है. जिसके बाद एक पुलिस वाला एक एकाउंट नंबर देता है और युवक उस पर पेटीएम से पैसा भेजता है. पुलिस वाले उस एकाउंट वाले से पूछता है कि पैसा आया या नहीं. जब उधर से हरी झंडी आता, तो दोनों युवकों को छोड़ दिया जाता है. जिसके बाद युवकों का हौसला बढता है और पुलिस वाले से कहता है कि पैसा तो दे दिया. अब तो शराब की बोतल दे दीजिये. 

जिस पर टाइगर मोबाइल ने डांट कर दोनों युवकों को भगा दिया. प्रतितिबंध के बावजूद बिहार में बडे पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चरम पर है. इसमें कहीं न कहीं पुलिस की भी मिलीभगत रही है. जिसके कारण यह धंधा काफी फल-फूल रहा है.

इसी कडी में मुंगेर जिले में टाइगर मोबाइल का यह कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है. पहले शराब कारोबारियों की निशानदेही पर शराब खरीदने वालों को पकडता है और फिर शराब की बोतल व पैसा लेकर छोड़ देता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के वासुदेवपुर डोमासी में एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक पहुंचता है और 1200 रुपये में एक आरएस का भरा हुआ बोतल शराब खरीदता है. जिसके बाद शराब बेचने वाला सेटिंग के अनुसार टाइगर मोबाइल को फोन करता है. 

कुछ ही मिनटों में टाइगर मोबाइल वासुदेवपुर माली टोला के समीप पहुंच जाता है. जहां मोटर साइकिल सवार युवक को रोक कर तलाशी लेता है. जिसके पास से एक विदेशी शराब की बोतल बरामद किया जाता है. टाइगर मोबाइल पुलिस दोनों को पकड कर वासुदेवपुर बसंत बिहार कॉलनी के पास लेकर पहुंचता है. जहां सौदेबाजी प्रारंभ होता है. इस संबंध में एएसपी हरिशंकर कुमार ने कहा कि इससे संबंधित मामला अब तक उनके संज्ञान में नहीं आया है. अगर टाइगर मोबाइल द्वारा इस तरह का हरकत की गई है तो वह कानूनन अपराध है. जिसकी जांच करा कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी.

Web Title: Bihar new style corruption no cash, then bribes from Paytm, this act of tiger mobile soldier came out

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार