बिहार के नवादा में दर्दनाक घटना, दहेज दानवों ने विवाहिता के हांथ- पैर बांधकर जिंदा जलाया, मौत
By एस पी सिन्हा | Updated: February 19, 2022 16:12 IST2022-02-19T16:03:10+5:302022-02-19T16:12:18+5:30
बिहार के नवादा के शाहपुर थाना क्षेत्र के महारथ काशीचक गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को जिंदा जला दिया. महिला की शादी 2019 में हुई थी. इसके बाद से दहेज के लिए लगातार उसे प्रताड़ित किया जाता था.

बिहार के नवादा में दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटना: बिहार के नवादा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के महारथ काशीचक गांव दहेज के लिए ससुरालवालों ने एक महिला को जिंदा जला दिया. घटना शुक्रवार की रात की है. दहेज दानवों ने हृदयविदारक घटना को अंजाम देने से पहले महिला का हाथ पैर बांध दिये और उसके बाद उसे जिंदा जला दिया.
बताया जाता है कि महिला की चीख पुकार पडोसियों तक नहीं पहुंचे इसके लिए महिला के मुंह में कपड़ा डाल दिया. शनिवार सुबह आरोपियों ने बुरी तरह से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान कोमल के रूप में की गई है.
ससुराल वालों ने कुकर फटने की बात कही
घटना को अंजाम देने के बार ससुराल वालों ने मृतका के मायके फोन कर जानकारी दी कि कुकर फटने के कारण कोमल जल गई है. आनन-फानन में मायके वाले अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद सभी ससुरालवाले मृतका के एक साल के बच्चे को लेकर फरार हो गए.
मृतका कोमल लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा बंसीपुर गांव की रहने वाली थी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है. फिलहाल ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
मृतका के भाई राहुल ने पुलिस को बताया है कि साल 2019 में बडे ही धूमधाम से कोमल की शादी कृष्णा कुमार से की हुई थी. ससुरालवालों की मांग के अनुसार दहेज भी दिया गया था. इसके बावजूद कोमल पर मायके से दहेज लाने के लिए दबाव बनाया जाता था.
स्कॉर्पियो की मांग कर रहे थे ससुराल वाले
मृतका के भाई ने बताया कि जब उसकी शादी हुई थी तो बहनोई ने स्कॉर्पियो की मांग की थी. मना करने पर उसकी बहन के साथ मारपीट की गई. मृतका का ससुर समस्तीपुर में दारोगा के पद पर कार्यरत है. इसका धौंस दिखाकर ससुरालवालों द्वारा अक्सर दहेज की मांग की जाती थी.
मृतका के भाई ने बताया कि उसे घटना की जानकारी पड़ोसियों से मिली. पड़ोसियों के मुताबिक कोलम के हाथ और पैर रस्सी से बांधे हुए था. मुंह में रुमाल ठूंस दिया गया था, ताकि उसकी चीख और पुकार किसी को सुनाई न दे. इसके बाद पूरी कहानी को कुकर फटने से जोड़ दिया गया. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए कोमल की हत्या करने का आरोप लगाया है.