नवादा में हाथी का उत्पात, दो लोगों को उतार दिया मौत के घाट, कई शराब भट्टियों को नुकसान पहुंचाया
By एस पी सिन्हा | Updated: February 25, 2021 15:21 IST2021-02-25T15:20:15+5:302021-02-25T15:21:39+5:30
बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव और हिसुआ के सकरा गांव में पागल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है।

सिरदला वन विभाग ने हाथी को देखते हुए सभी थानों को भी अलर्ट किया था। (file photo)
पटनाः बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में पागल हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए दो लोगों कुचलकर मार डाला। इस घटना के बाद उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक जंगली हाथी गांव में घुस गया और दो लोगों को कुचल कर मार डाला।
हाथी द्वारा हमला किये जाने पर दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। मृतक की पहचान हिसुआ के सकरा गांव निवासी रिटायर्ड पीएचडी कर्मी आंनद सिंह और बभनौली गांव निवासी विनोद चौहान के रूप में हुई है। इधर घटना के बाद लोग दहशत में हैं।
वन विभाग ने हाथी को देखते हुए सभी थानों को अलर्ट कर दिया है। हाथी ने सिरदला इलाके की कई शराब भट्टियों को भी नुकसान पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि झारखण्ड के जंगल से एक हाथी रास्ता भटककर नवादा जिले में प्रवेश कर गया, जिसके बाद उसने दो लोगों को कुचलकर मार डाला।
इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। सिरदला वन विभाग ने हाथी को देखते हुए सभी थानों को भी अलर्ट किया था। फिलहाल स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी जंगली हाथी को पकड़ने में लगे हुए हैं. इधर, मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं हाथी को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस के साथ ही इस मामले में जिला प्रशासन ने चिट्ठी जारी करते हुए लोगों को उन इलाकों में सतर्क रहने की अपील की है, वहीं वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। वन विभाग की टीम कैंप कर अपने काम में जुटी है।