बिहार: दूल्हे राजा ने किया ऐसा काम, शादी के बाद सुहागरात मनाने की बजाय पुलिस से भागे-भागे फिर रहे

By एस पी सिन्हा | Updated: February 16, 2022 18:14 IST2022-02-16T17:38:35+5:302022-02-16T18:14:16+5:30

बिहार के मुंगेर जिले में एक दूल्हा अपनी शादी में जमकर हर्ष फायरिंग करने की वजह से मुसीबत में फंस गया है. वीडियो वायरल होने के बाद दूल्हा समेत कई के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.

Bihar: Munger news police searching groom for firing in marriage ceremony | बिहार: दूल्हे राजा ने किया ऐसा काम, शादी के बाद सुहागरात मनाने की बजाय पुलिस से भागे-भागे फिर रहे

मुंगेर: दूल्हे के द्वारा अपनी शादी में जमकर हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना इलाके की घटना, हर्ष फायरिंग की वजह से मुसीबत में दूल्हा।मुंगेर नगर निगम के डिप्टी मेयर सुनील राय की बेटी की शादी के दौरान दूल्हे ने की थी जमकर फायरिंग।

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना इलाके में घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे के द्वारा अपनी शादी में जमकर हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ा है. शादी के बाद अब दुल्हन के साथ सुहागरात मनाने के बदले दूल्हे राजा भागे-भागे फिर रहे हैं. दूल्हे राजा का वीडियो इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में दूल्हे राजा बंदूक उठाकर जमकर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. बंदूकबाज दूल्हे के बारातियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग करते देख बारात में मौजूद साथी भी बंदूक लेकर फायरिंग करने लगे. 

मुंगेर नगर निगम के डिप्टी मेयर सुनील राय की बेटी की शादी

बताया जाता है कि जमकर हुई हर्ष फायरिंग के दौरान बारात में शामिल लोगों की सांसें थम सी गई. दूल्हे को फायरिंग करते देख लोग भी हैरान थे. शख्स की शादी मुंगेर नगर निगम के डिप्टी मेयर सुनील राय की बेटी के साथ थी. 

वीडियो के आधार पर दूल्हे समेत तीन नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस उसे खोज रही है और दूल्हा भागा भागा फिर रहा है. 

मुंगेर की वीआईपी शादी

मुंगेर की इस वीआईपी शादी में दूल्हे को बंदूक चलाते बारातियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यही अब शख्स के लिए मुश्किल का सबब बन गया है.

वीडियो 11 फरवरी का है. बारात मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के खोजा बाजार से आई थी. वीडियो वायरल के बाद मुख्यालय डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि वीडियो की जांच के दौरान पता चला कि उक्त वीडियो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी किशोर यादव के पुत्र सूरज कुमार की शादी का है, जो कि 11 फरवरी को थी. 

दूल्हा समेत कई के खिलाफ मामला दर्ज

वायरल वीडियो में घर से बारात निकलने के दौरान दूल्हा समेत अन्य लोग फायरिंग करते दिख रहे है. मुफसिल थाना दूल्हा समेत तीन नामजद और 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि महुली गांव से बारात कासिम बाजार थाना के खोजा बाजार आ रही थी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Web Title: Bihar: Munger news police searching groom for firing in marriage ceremony

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे