बिहार: पति ने पहले पत्नी का गला घोंट उतारा मौत के घाट फिर खुद झूल गया पंखे से, दोनों की मौत से मचा कोहराम
By एस पी सिन्हा | Updated: February 4, 2022 21:17 IST2022-02-04T21:15:45+5:302022-02-04T21:17:39+5:30
बिहार में मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को मारने और फिर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी।

पति ने पहले पत्नी का गला घोंटा और फिर कल ली आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटना: बिहार में मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र स्थित औडाबगीचा में पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और कुछ देर बाद स्वयं भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों की मौत के बाद घर पर मातमी चित्कार गूंज उठा और मोहल्ले में सनसनी फैल गई.
परिजनों को घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह तब हुई, जब रोशनदान से बच्चे को कमरे के अंदर भेजा गया, तब जाकर कमरे का दरवाजा खुला. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही धरहरा पुलिस मौके पर जा पहुंची. मौका-ए-वारदात पर पत्नी का शव बेड पर पडा हुआ मिला, उसके गले में लपेटा हुआ मफलर मिला, जो इस बात की तस्दीक कर रहा था कि पति ने उसकी हत्या कर दी है.
पुलिस का भी यही मानना है कि इसी मफलर से ही शिवानी कुमारी का गला घोटा गया है. परिजनों ने बताया कि पति गंगा कुमार गुरुवार की देर शाम अपने ससुराल पहुंचा था और रात में खाना खाने के बाद दोनों अपने कमरे में चले गये. सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को शक हुआ.
आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो एक बच्चे को रोशनदान के रास्ते कमरे के अंदर भेजा गया और बच्चे ने जब दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गये.
10 महीने पहले हुई थी दोनों की शादी
मृतका शिवानी की मां निर्मला देवी ने बताया कि शिवानी की शादी गोड्डा जिले के पत्थरगामा निवासी गंगा कुमार के साथ 10 महीने पहले बड़े ही धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था. पति गंगा कुमार को नशे की बुरी लत थी और वह जूआ भी खेलता था. इसका शिवानी विरोध करती थी. इसे लेकर दोनों के बीचें हमेशा बहस होती रहती थी.
वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो गुरुवार की रात भी पति पत्नी के बीच नोकझोंक हुई होगी. इसके बाद गंगा ने यह कदम उठाया. पुलिस दोनों सबको पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है. धरहरा पुलिस ने घटना के सभी बिंदुओं पर जांच करने की बात कही है.