बिहार: पति ने पहले पत्नी का गला घोंट उतारा मौत के घाट फिर खुद झूल गया पंखे से, दोनों की मौत से मचा कोहराम

By एस पी सिन्हा | Updated: February 4, 2022 21:17 IST2022-02-04T21:15:45+5:302022-02-04T21:17:39+5:30

बिहार में मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को मारने और फिर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी।

Bihar Munger husband killed his wife then suicide himself | बिहार: पति ने पहले पत्नी का गला घोंट उतारा मौत के घाट फिर खुद झूल गया पंखे से, दोनों की मौत से मचा कोहराम

पति ने पहले पत्नी का गला घोंटा और फिर कल ली आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र की घटना, पति ने अपने ससुराल में की आत्महत्या।आत्महत्य से पहले पति ने रात में पत्नी की मफलर से गला घोंटकर हत्या की।दोनों की शादी 10 महीने पहले हुई थी, हालांकि सामने आई जानकारी के अनुसार दोनों के बीच नोंकझोंक होती रहती थी।

पटना: बिहार में मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र स्थित औडाबगीचा में पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और कुछ देर बाद स्वयं भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों की मौत के बाद घर पर मातमी चित्कार गूंज उठा और मोहल्ले में सनसनी फैल गई. 

परिजनों को घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह तब हुई, जब रोशनदान से बच्चे को कमरे के अंदर भेजा गया, तब जाकर कमरे का दरवाजा खुला. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही धरहरा पुलिस मौके पर जा पहुंची. मौका-ए-वारदात पर पत्नी का शव बेड पर पडा हुआ मिला, उसके गले में लपेटा हुआ मफलर मिला, जो इस बात की तस्दीक कर रहा था कि पति ने उसकी हत्या कर दी है. 

पुलिस का भी यही मानना है कि इसी मफलर से ही शिवानी कुमारी का गला घोटा गया है. परिजनों ने बताया कि पति गंगा कुमार गुरुवार की देर शाम अपने ससुराल पहुंचा था और रात में खाना खाने के बाद दोनों अपने कमरे में चले गये. सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को शक हुआ. 

आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो एक बच्चे को रोशनदान के रास्ते कमरे के अंदर भेजा गया और बच्चे ने जब दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गये. 

10 महीने पहले हुई थी दोनों की शादी

मृतका शिवानी की मां निर्मला देवी ने बताया कि शिवानी की शादी गोड्डा जिले के पत्थरगामा निवासी गंगा कुमार के साथ 10 महीने पहले बड़े ही धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था. पति गंगा कुमार को नशे की बुरी लत थी और वह जूआ भी खेलता था. इसका शिवानी विरोध करती थी. इसे लेकर दोनों के बीचें हमेशा बहस होती रहती थी. 

वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो गुरुवार की रात भी पति पत्नी के बीच नोकझोंक हुई होगी. इसके बाद गंगा ने यह कदम उठाया. पुलिस दोनों सबको पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है. धरहरा पुलिस ने घटना के सभी बिंदुओं पर जांच करने की बात कही है.

Web Title: Bihar Munger husband killed his wife then suicide himself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे