बिहार में कानून-व्यवस्थाः भाजपा विधायक ने वीडियो जारी कर नीतीश सरकार पर किया हमला, कहा-दोबारा जंगल राज की आहट...

By एस पी सिन्हा | Published: March 9, 2021 07:30 PM2021-03-09T19:30:30+5:302021-03-09T19:32:07+5:30

भाजपा के सीतामढ़ी से विधायक मिथिलेश कुमार ने वीडियो जारी कर कहा है कि उन्हें बिहार में दोबारा जंगल राज की आहट सुनाई दे रही है। 

Bihar Law and order BJP MLA Mithilesh Kumar attacked Nitish government releasing video public upset loot | बिहार में कानून-व्यवस्थाः भाजपा विधायक ने वीडियो जारी कर नीतीश सरकार पर किया हमला, कहा-दोबारा जंगल राज की आहट...

मिथिलेश कुमार ने कहा है कि अब तो लोग अंधेरे में अपने बच्चों को घर से निकलने भी नहीं दे रहे हैं। (file photo)

Highlightsदारोगा हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर एसपी को हटाने की मांग की थी।बैरगनिया में राकेश झा और रीगा में पांच साल के एक मासूम की हत्या कर दी गई।जिला के लोग दहशत में हैं और 15 वर्ष पूर्व वाले जंगलराज का एहसास कर रहे हैं। 

पटनाः बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर विपक्ष तो सरकार पर हमलावर रहता ही है, अब इस मुद्दे को लेकर बीते कुछ समय से सत्‍ताधारी राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अंदर से भी आवाजें उठने लगी हैं। ताजा मामला भाजपा के सीतामढ़ी से विधायक मिथिलेश कुमार ने एक वीडियो जारी कर उनके क्षेत्र में बिगड़ते कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता प्रकट की है।

उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि उन्हें बिहार में दोबारा जंगल राज की आहट सुनाई दे रही है। इसके पहले सीतामढ़ी में हुए दारोगा हत्याकांड के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर एसपी को हटाने की मांग की थी, वहीं बीते दिनों उनके एक करीबी की हत्या हुई तो वह खुलेआम पुलिस-प्रशासन पर भड़क गए।

अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में चल रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि को किस कदर बिहार की कानून व्यवस्था से परेशान हैं। उन्होंने कहा है कि कई प्रकार की छीटपुट घटनाएं बढ़ रही है। सीतामढ़ी में एक दिन में तीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बैरगनिया में राकेश झा और रीगा में पांच साल के एक मासूम की हत्या कर दी गई।

जबकि सोनबरसा में नकद लूट की घटना हुई, यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जिला के लोग दहशत में हैं और 15 वर्ष पूर्व वाले जंगलराज का एहसास कर रहे हैं। मिथिलेश कुमार ने कहा है कि अब तो लोग अंधेरे में अपने बच्चों को घर से निकलने भी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को सदन से सड़क तक उठा रहे हैं, पता नहीं क्‍यों, अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।

अपराधियों में भय का माहौल क्यों नहीं है? हालांकि सीतामढ़ी में कुछ मामलों में पुलिस को सफलता मिल रही है। हाल में कई अपराधी पकड़े गए हैं। इसके पहले मिथिलेश कुमार नीतीश सरकार में कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए अपराध नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश के योगी आदित्‍यनाथ मॉडल को लागू करने की बात कह चुके हैं।

हाल ही में बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा था कि बिहार में एनडीए-1 व एनडीए-2 की सरकारों के बीच महागठबंधन की सरकार के बाद से अपराध बढ़े हैं।उल्लेखनीय है कि बिहार में अपराध को लेकर भाजपा के अन्‍य नेता भी समय-समय पर सवाल खड़ा करते आ रहे हैं।

विधायक पवन जायसवाल ने भी बढ़ते हुए अपराध पर चर्चा करते हुए कहा था कि बिहार में भी गाड़ी पलटनी जरूरी है। अपराध नियंत्रण के लिए यूपी की तर्ज पर योगी आदित्‍यनाथ मॉडल लागू किया जाना चाहिए। खुद भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल भी कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर चिंता प्रकट कर चुके हैं।

उसके अलावा भाजपा के कई अन्‍य नेता भी कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। सभी ने मुख्‍यमंत्री से स्थिति में सुधार की मांग की है, दूसरी ओर राजग की सहयोगी जदयू के नेताओं ने बिहार में कानून का राज होने की बात कही है।

Web Title: Bihar Law and order BJP MLA Mithilesh Kumar attacked Nitish government releasing video public upset loot

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे