Bihar-Jharkhand accident: रांची बांध के पास 4 शव बरामद, बांका में तालाब में डूबने से चार नाबालिग लड़कियों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2024 13:19 IST2024-09-11T13:17:25+5:302024-09-11T13:19:04+5:30

Bihar-Jharkhand accident: मृतकों की पहचान सोहेब, शाहिद नूरुल्ला, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद मकसूद के रूप में हुई है।

Bihar-Jharkhand accident 4 dead bodies found near Ranchi dam 4 minor girls died due to drowning pond in Banka | Bihar-Jharkhand accident: रांची बांध के पास 4 शव बरामद, बांका में तालाब में डूबने से चार नाबालिग लड़कियों की मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किए।शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई होगी।

Bihar-Jharkhand accident:झारखंड की राजधानी रांची के बाहरी इलाके में एक बांध के निकट लगभग 25 से 30 वर्ष की आयु के चार लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। शव मंगलवार रात करीब 11 बजे रांची सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुक्का बांध के पास बरामद हुए। पुलिस को आशंका है कि बांध पर मछली पकड़ने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चारों की मौत हुई होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किए।

सदर पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया, ‘‘मौत के असल कारण का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। लेकिन, प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई होगी।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सोहेब, शाहिद नूरुल्ला, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद मकसूद के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों के मुताबिक, चारों मंगलवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे अपने घरों से निकल गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब चारों लोग अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने रात करीब नौ बजे उनकी तलाश शुरू की।

बिहार : बांका में तालाब में डूबने से चार नाबालिग लड़कियों की मौत

बिहार के बांका जिले के आनंदपुर इलाके में मंगलवार को एक तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से चार नाबालिग लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

हालांकि, अधिकारियों ने मृतकों की पहचान उजागर नहीं की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। 

Web Title: Bihar-Jharkhand accident 4 dead bodies found near Ranchi dam 4 minor girls died due to drowning pond in Banka

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे