बिहार: रेप में नाकाम रहने पर दबंगों ने लड़की और उसकी मां को पीटा, फिर सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया
By एस पी सिन्हा | Updated: June 27, 2019 19:31 IST2019-06-27T19:31:34+5:302019-06-27T19:31:34+5:30
बुधवार की देर शाम शेरुल निशा अपनी पुत्री के साथ अकेली थी. उसी समय चार-पांच आदमियों ने गलत कार्य करने की नीयत से घर में घुस गया तथा दुष्कर्म करने की कोशिश की. इसका विरोध सकीना एवं शेरूल ने किया. इस पर घर में घुसे लोगों ने मां-बेटी को जमकर पिटाई की तथा बदचलनी का आरोप लगा नाई को बुला देानों के बाल मुंडवा दिए.

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
बिहार के वैशाली जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. घटना जिले के भगवानपुर की है, जहां दबंगों ने घर में घुसकर लड़की व उसकी मां के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. लेकिन दोनों ने जब इसका विरोध किया तो दुष्कर्म में विफल होने से गुस्साए दरिंदों ने लड़की व उसकी मां जमकर पीटा. इतने से भी जी नहीं भरा तो दोनों के सिर मुंडवा कर सड़क पर घुमाया.
दिल दहला देने वाली इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाने के बिहारी गांव निवासी मोहम्मद अब्बास की पत्नी शेरूल निशा एवं पुत्री सकीना खातून अपने घर में अकेली रहती हैं. शौहर मो. अब्बास भिक्षाटन कर परिवार की गाड़ी खींचते हैं.
बुधवार की देर शाम शेरुल निशा अपनी पुत्री के साथ अकेली थी. उसी समय चार-पांच आदमियों ने गलत कार्य करने की नीयत से घर में घुस गया तथा दुष्कर्म करने की कोशिश की. इसका विरोध सकीना एवं शेरूल ने किया. इस पर घर में घुसे लोगों ने मां-बेटी को जमकर पिटाई की तथा बदचलनी का आरोप लगा नाई को बुला देानों के बाल मुंडवा दिए. इसके बाद सड़क पर घुमाया. घटना के बाद महिला व बेटी ने भगवानपुर थाने में पड़ोस के छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
हैरान करने वाली बात ये रही कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी इसी गांव के रहने वाले हैं जिसमें एक वार्ड सदस्य भी शामिल है. लेकिन गांव में इन दोनों मां-बेटी के साथ हुए अत्याचार के दौरान किसी ने विरोध नहीं किया और पूरे गांव के वाले केवल तमाशबीन बने रहे. इस मामले में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पीड़ित मां-बेटी का कहना है कि पड़ोस के ही रहने वाले मनचलों ने मनमानी और छेड़खानी करना चाहा, लेकिन जब हमने इस घटना का विरोध किया तो विरोध करने पर मां-बेटी के साथ सरेआम अत्याचार किया गया. मामले की जांच को पहुंची पुलिस ने भी इसे गंभीर मसला बताया है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में संलिप्त मुख्य अभियुक्त वार्ड सदस्य खुर्शीद और हजाम को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि महिला और उसकी बेटी पर अत्याचार हुआ है. घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मचा है. नामजदों को पकडने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
वहीं, वैशाली में मां-बेटी पर हुए अत्याचार पर बिहार की महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्र ने घटना पर कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि घृणित कार्य को करनेवालों को कड़ी से कडी सजा मिले. उन्होने कहा है कि वह जल्द ही वैशाली जायेंगी.