गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी, 2.57 करोड़ से मूल्य का सोना बरामद, 3 लोग अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Published: December 10, 2022 05:00 PM2022-12-10T17:00:56+5:302022-12-10T17:02:04+5:30

बिहारः गाड़ी संख्या 12379 अप सियालदह-अमृतसर-जालियांवाला बाघ एक्सप्रेस तथा सियालदह-नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से बरामद किए गए हैं।

bihar gaya railway station Train raid gold worth Rs 2-57 crore recovered 3 people arrest 4-5 Kg Foreign Made Gold | गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी, 2.57 करोड़ से मूल्य का सोना बरामद, 3 लोग अरेस्ट

सभी आरोपियों और बरामद किए सोना को अग्रिम कार्रवाई के लिए डीआरआई, पटना की टीम अपने साथ ले गई है।

Highlightsकुल 4.5 किलोग्राम विदेशी निर्मित गोल्ड बार बरामद किया गया है।अनुमानित कीमत कुल 2 करोड़ 57 लाख है।आरपीएफ का कहना है कि फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पटनाः बिहार में गया रेलवे स्टेशन पर डीआरआई तथा आरपीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से की गई चेकिंग के दौरान 2.5 करोड़ से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया गया है। इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई है। जिसपर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह सोना गाड़ी संख्या 12379 अप सियालदह-अमृतसर-जालियांवाला बाघ एक्सप्रेस तथा सियालदह-नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से बरामद किए गए हैं। गया आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 12379 सियालदह अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस तथा सियालदह नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में से कुल 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

इनके पास से कुल 4.5 किलोग्राम विदेशी निर्मित गोल्ड बार बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत कुल 2 करोड़ 57 लाख है। आरपीएफ का कहना है कि फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस लिहाज से उन तस्करों के नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है।

पकड़े गए सभी आरोपियों और बरामद किए सोना को अग्रिम कार्रवाई के लिए डीआरआई, पटना की टीम अपने साथ ले गई है। ट्रेन चेकिंग अभियान को सफल बनाने में आरपीएफ की टीम का काफी योगदान रहा। डीआरआई टीम पटना के द्वारा आरपीएफ गया को अति महत्वपूर्ण सहयोग में तत्परता के लिए धन्यवाद दिया गया है।

बता दें कि इस साल इससे पूर्व भी गया जंक्शन से बड़ी मात्रा में करोड़ों रुपए के गोल्ड बार बरामद किए गए हैं। साल 2022 में 16 किलोग्राम से अधिक की गोल्ड की बरामदगी हो चुकी है। इस साल कुल 13 व्यक्तियों को कुल वजन 16.125 किलोग्राम कुल अनुमानित मूल्य 8,86,87,500/- रुपए के विदेशी गोल्ड बार/ सोने की ज्वेलरी के साथ पकड़ा गया है। इन तस्करों के खिलाफ विदेशी गोल्ड बार/ सोने की ज्वेलरी के तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर आरपीएफ की ओर से कार्रवाई की गई है।

Web Title: bihar gaya railway station Train raid gold worth Rs 2-57 crore recovered 3 people arrest 4-5 Kg Foreign Made Gold

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे