पूर्व सांसद आनंद मोहन की 15 दिनों की पैरोल आज खत्म, फिर से जेल भेजे गए, जानें सबकुछ

By एस पी सिन्हा | Updated: February 21, 2023 15:24 IST2023-02-21T15:22:26+5:302023-02-21T15:24:34+5:30

आनन्द मोहन ने कहा कि बहुत जल्द बेटे चेतन आनंद की शादी होने जी रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुले मंच से रिहाई पर बात रख चुके हैं।

Bihar Former MP Anand Mohan parole 15 days ends today sent to jail again daughter marriage nitish kumar lalu yadav | पूर्व सांसद आनंद मोहन की 15 दिनों की पैरोल आज खत्म, फिर से जेल भेजे गए, जानें सबकुछ

बेटी सुरभि आनंद की शादी के लिए पूर्व सांसद को 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आए थे। 

Highlightsसमाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए फिर से जुट जायेंगे।आनंद मोहन की 15 दिनों की पैरोल आज खत्म हो गई शाम में वापस जेल चले गए। बेटी सुरभि आनंद की शादी के लिए पूर्व सांसद को 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आए थे। 

पटनाः बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन जल्द ही जेल से मुक्ति मिलने की उम्मीद में आज फिर से जेल चले गए। उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उम्मीद है कि वह पहल कर जल्द ही जेल से रिहा कराने की दिशा में कदम उठायेंगे। जेल से रिहा होने के बाद वह समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए फिर से जुट जायेंगे।

आनंद मोहन की 15 दिनों की पैरोल आज खत्म हो गई शाम में वापस जेल चले गए। बेटी सुरभि आनंद की शादी के लिए पूर्व सांसद को 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आए थे। रिहाई में हो रही देर पर आनंद मोहन ने कहा कि एक कैदी होने के नाते इस बात की उन्हे जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही रिहाई मिल जाएगी।

आनन्द मोहन ने कहा कि बहुत जल्द बेटे चेतन आनंद की शादी होने जी रही है। उसमें फिर सभी लोगों से फिर मिलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुले मंच से रिहाई पर बात रख चुके हैं। ऐसे में सरकार और मुख्यमंत्री को मेरी रिहाई के लिए पहल करनी चाहिए। शादी समारोह में उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी देर तक बातचीत हुई थी।

वहीं जेल से रिहा होने के बाद राजनीति के सवाल पर आनंद मोहन ने कहा कि वे समाजवादी आन्दोलन की उपज हैं। इसलिए जेल से बाहर निकलने के बाद वे एक बार फिर से समाजवादी विचारधारा को आगे बढायेंगे और 15 साल का जो ठहराव आया था, उसे पाटने की कोशिश करेंगे।

बता दें कि पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन पूर्व डीएम की हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहें हैं। 15 साल की सजा पुरी करने के बाद उनके समर्थक लगातार उनकी स्थायी रिहाई की मांग कर रहें हैं। राजद के नीतीश सरकार में शामिल होने के बाद इस मांग के पूरा होने की उम्मीद बढ़ने लगी है।

पिछले दिनो एक कार्यक्रम में समर्थकों की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वे लोग इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही आपको खुशखबरी मिलेगी। सुरभि आनंद की शादी में सभी सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगा। आने वाले 24 अप्रैल को उनके विधायक बेटे चेतन आनंद की सगाई और 3 मई को शादी है। इस दौरान वे 15 दिनों के पैरोल पर फिर जेल से बाहर आ सकेंगे।

Web Title: Bihar Former MP Anand Mohan parole 15 days ends today sent to jail again daughter marriage nitish kumar lalu yadav

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे