बिहार में बेखौफ अपराधी! राजधानी पटना में इस हफ्ते दो व्यवसायियों की हत्या, शव के साथ आक्रोशित व्यवसायी वर्ग ने किया प्रदर्शन

By एस पी सिन्हा | Updated: April 1, 2022 18:58 IST2022-04-01T18:58:15+5:302022-04-01T18:58:15+5:30

पटना सिटी में व्यवसायियों की हत्या की घटना के बाद एक बार फिर राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच शुक्रवार को नाराज व्यवसायियों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

Bihar Crime Two businessmen killed in Patna, business class protest | बिहार में बेखौफ अपराधी! राजधानी पटना में इस हफ्ते दो व्यवसायियों की हत्या, शव के साथ आक्रोशित व्यवसायी वर्ग ने किया प्रदर्शन

पटना में व्यवसायियों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में बेखौफ अपराधी आए-दिन किसी न किसा घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों के आगे पुलिस की हनक दिखाई नहीं दे रही है. राज्य के अन्य इलाकों की बात छोड भी दें तो राजधानी पटना में लगातार हत्याओं का दौर देखने को मिल रहा है. बेखौफ अपराधी एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है.
 
राजधानी पटना के इलाके पटना सिटी में व्यवसायियों की हत्या को लेकर व्यवसायी वर्ग में सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश देखा जा रहा है. इसके खिलाफ शुक्रवार को पटना सिटी में व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद कर विरोध जताया. 

मारे गए कारोबारी के शव के साथ प्रदर्शन

इस दौरान व्यवसायी संघ के लोगों ने मृतक कारोबारी सन्नी के शव के साथ विरोध मार्च निकाला और शव को सड़क पर रखकर अशोक राजपथ पर आगजनी की. 

आक्रोशित व्यवसायियों ने चौक थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की. आक्रोशित व्यवसायियों का कहना था कि पटना सिटी में लगातार हत्याएं हो रही है. खासकर बेखौफ अपराधी व्यवसायियों को अपना निशाना बना रहे हैं. जबकि पटना सिटी के व्यवसायी सरकार को करोड़ो रुपया टैक्स के रूप में देते हैं, लेकिन सरकार को व्यवसायियों की कोई चिंता नहीं है.

 आक्रोशित व्यवसायियों ने चौकी थानेदार को अविलंब हटाने की मांग करते हुए तीन दिनों के भीतर व्यवसायियों को निशाना बनाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने और पटना सिटी के व्यवसायियों को सुरक्षा दिए जाने की मांग की.

पटना सिटी में अपराध का तांडव

पटना सिटी में अपराधी एक के बाद एक कारोबारियों को अपना निशाना बना रहे हैं. सिटी इलाके में अपराधियों ने गुरुवार को एक व्यावसायी सनी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना सिटी के बदरिया गली के नजदीक सन्नी कुमार अपने पिता मंटू कुमार के साथ फुटपाथ पर झोला बेचने का काम किया करता था. 
गुरुवार की देर शाम सनी के दुकान के नजदीक दो युवक पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसा की मांग करने लगे. पैसा नहीं देने पर अपराधियों ने कमर से पिस्तौल निकालकर सन्नी को गोली मार दी. सन्नी के चेहरे पर गोलियां लगी और वह वहीं गिर का ढेर हो गया. 

इससे पहले इसी हफ्ते पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के धर्मशाला व डोमिनोज वाली गली के अंदर दिनदहाड़े चार हथियारबंद अपराधियों ने तिल के तेल के 55 वर्षीय थोक कारोबारी प्रमोद बागला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिता को बचाने आए 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक बागला को भी अपराधियों में पेट में गोली मारकर घायल कर दिया था। वहीं, कर्मचारी छोटू भी हमले में घायल हुआ था।

Web Title: Bihar Crime Two businessmen killed in Patna, business class protest

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे