बिहार में बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार लूट लिए साढ़े 6 लाख रुपये
By एस पी सिन्हा | Updated: March 12, 2023 15:14 IST2023-03-12T15:12:43+5:302023-03-12T15:14:00+5:30
बिहार के समस्तीपुर में एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) पर लूट का मामला सामने आया है। अपराधियों ने न केवल साढ़े छह लाख रुपये लूटे बल्कि सीएसपी संचालक राजन कुमार को गोली भी मार दी।

बिहार में सीएसपी संचालक को गोली मार अपराधियों ने लूट लिए साढ़े 6 लाख रुपए (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले में लूट का मामला सामने आया है। जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय चौक पर रविवार सुबह एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के खुलते ही बदमाशों ने साढ़े 6 लाख रुपये लूट लिए। यही नहीं, विरोध करने पर संचालक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल सीएसपी संचालक राजन कुमार को स्थानीय लागों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन नें जुट गई है। घटना थाने से महज कुछ ही दूरी पर हुई। इस लूट की वारदात के बाद स्थानीय पुलिस पर सवाल उठ रहें हैं। बताया जाता है कि सीएसपी संचालक राजन कुमार रविवार सुबह 10 बजे जैसे ही अपने दुकान पर बैठे अपराधियों ने धावा बोल दिया।
बदमाश उनसे रुपए से भरा बैग छिनने लगे और राजन कुमार के द्वारा विरोध किये जाने पर गोली मार दी। इसके बाद रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में करीब साढे 6 लाख रुपये होने की गई है। गोली लगने से जख्मी सीएसपी संचालक राजन कुमार को तत्काल लोगों ने वारिसनगर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
इस संबंध में वारिसनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी। हालांकि बदमाश फरार हो गए।