बिहारः कोचिंग संचालक करता था सातवीं की छात्रा का बलात्कार, गर्भवती होने पर खुलासा!
By एस पी सिन्हा | Updated: July 30, 2018 18:08 IST2018-07-30T18:08:34+5:302018-07-30T18:08:34+5:30
कोचिंग संचालक ने 11 महीने तक छात्रा का यौन शोषण किया। गर्भवती होने के बाद करतूत का खुलासा हुआ।

बिहारः कोचिंग संचालक करता था सातवीं की छात्रा का बलात्कार, गर्भवती होने पर खुलासा!
पटना, 30 जुलाईःबिहार में दुष्कर्म की वारदातें कम होने की बजाय बढती ही जा रही हैं। अभी कई बालिका गृह में हुए दुष्कर्म मामला थमा भी नहीं था कि एक और घिनौनी वारदात सामने आ गई है। सूबे के मधेपुरा जिले के एक प्राइवेट कोचिंग सस्थान के संचालक ने अपने यहां पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ 11 महीनों तक दुष्कर्म किया। मामला तब सामने आया जब छात्रा गर्भवती हो गई। जिसके बाद इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक निजी कोचिंग संचालक ने एक सातवीं क्लास की छात्रा के साथ 11 महीने तक दुष्कर्म किया। आरोपी संचालक छात्रा को धमकी देकर उसके घिनौनी करता था। वह कहता था कि अगर डिमांड पूरी नहीं करोगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा। प्रैग्नेंट(गर्भवती) होने के बाद पीडित छात्रा ने पूरी आपबीती अपनी मां को बताई। इसके बाद थाने में कोचिंग संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
वहीं, कोचिंग संचालक के सहयोगी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस को कोचिंग से एक कंप्यूटर बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी के सहयोगी से पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस मामले में पीडित के परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। बताया जाता है कि कोचिंग सेन्टर से पीडिता के घर की दूरी मात्र 40-50 मीटर की है। कोचिंग संचालक का परिवार भी उसी परिसर में रहता है जिसमें कोचिंग है। घटना के बाद पुलिस ने कोचिंग में छ्पेमारी कर एक कंप्यूटर जब्त कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वहीं, घटना के जानकारी के बाद से कोचिंग संचालक फरार है।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!