बिहारः कटिहार, बांका और नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से छह की मौत, मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने के निर्देश

By एस पी सिन्हा | Published: August 4, 2022 04:29 PM2022-08-04T16:29:22+5:302022-08-04T16:39:18+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

Bihar CM Nitish Kumar announces ex-gratia Rs 4 Lakhs families six people three districts Katihar, Banka and Nawada state died thunderstorms | बिहारः कटिहार, बांका और नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से छह की मौत, मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने के निर्देश

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से कटिहार एवं बांका में एक-एक तथा नवादा में चार लोगों की मौत हुई है।

Highlights चार-चार लाख रुपये बतौर अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये हैं।सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

पटनाः बिहार के तीन जिलों में मंगलवार की देर शाम से बुधवार तक आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से कटिहार एवं बांका में एक-एक तथा नवादा में चार लोगों की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये बतौर अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय.समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

नीतीश कुमार ने अरुणाचल प्रदेश में चट्टान गिरने से बिहार के तीन मजदूरों की हुई मौत पर शोक जताया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरूणाचल प्रदेश के करदाबी जिले स्थित पालन में बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात चट्टान गिरने से राज्य के तीन मजदूरों की हुई मौत पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने मृत मजदूरों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

उन्होंने इस घटना में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रूपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। नीतीश ने इस दुर्घटना में घायल राज्य के मजदूरों के समुचित इलाज की भी व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिये सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

Web Title: Bihar CM Nitish Kumar announces ex-gratia Rs 4 Lakhs families six people three districts Katihar, Banka and Nawada state died thunderstorms

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे