Bihar CHO Exam 2024 Update Paper Leak: 4500 पदों पर सीएचओ की बहाली?, परीक्षा रद्द, 12 केंद्र पर छापेमारी और 35 अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Updated: December 2, 2024 14:34 IST2024-12-02T14:34:03+5:302024-12-02T14:34:59+5:30

Bihar CHO Exam 2024 Update Paper Leak: निशानदेही पर आज भी 12 जगहों पर छापेमारी की गई। इधर संदिग्ध के परिजनों की भीड़ ईओयू कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गई।

Bihar CHO Exam 2024 Update Paper Leak Restoration CHO 4500 posts examination cancelled, raid on 12 centers and 35 arrests | Bihar CHO Exam 2024 Update Paper Leak: 4500 पदों पर सीएचओ की बहाली?, परीक्षा रद्द, 12 केंद्र पर छापेमारी और 35 अरेस्ट

file photo

Highlightsसेंटरों को पहले से संदिग्ध माना जा रहा था।रविवार को 12 ऑनलाइन केंद्रों पर एक साथ छापेमारी की थी।ईओयू ने 35 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Bihar CHO Exam 2024 Update Paper Leak: बिहार में परीक्षा के दौरान गड़बड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही कारण है कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से एक दिसंबर को आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी(सीएचओ) की परीक्षा रद्द करना पड़ा। इसके साथ ही आज यानी सोमवार होने वाली परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया। परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। दरअसल, ऑनलाइन सेंटर पर गड़बड़ी के कई साक्ष्य के मिले थे। इसी वजह से 4500 पदों पर सीएचओ की बहाली के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया। बताया जाता है कि जिन सेंटरों को पहले से संदिग्ध माना जा रहा था। वहां भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसके बाद पटना पुलिस की टीम ने रविवार को 12 ऑनलाइन केंद्रों पर एक साथ छापेमारी की थी।

ईओयू ने 35 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इनके निशानदेही पर आज भी 12 जगहों पर छापेमारी की गई। इधर संदिग्ध के परिजनों की भीड़ ईओयू कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गई। परीक्षा से पहले ही वायरल हुए एक ऑडियो और व्हाट्सएप चैट के आधार पर पुलिस ने 12 परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की।

इस कार्रवाई में 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया और दो केंद्रों को सील कर दिया गया। पुलिस ने परीक्षा केंद्रों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामान जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है। बता दें कि सीएचओ के 4500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

परीक्षा एक एजेंसी द्वारा कंप्यूटर आधारित ली जा रही थी। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घोटाले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कई अहम सबूत मिले हैं, जिसमें डिजिटल साक्ष्य भी शामिल हैं।

रामकृष्ण नगर के थाना प्रभारी ने बताया कि आर्थिक अपराधी इकाई की ओर से सूचना मिली थी कि रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के कुछ सेंटरों पर गड़बड़ी होने की आशंका है। इसी आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।

Web Title: Bihar CHO Exam 2024 Update Paper Leak Restoration CHO 4500 posts examination cancelled, raid on 12 centers and 35 arrests

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे