बिहार: भ्रष्टाचार की काली कमाई, कार्यपालक अभियंता के घर से 1 करोड़ से अधिक की नगदी बरामद

By एस पी सिन्हा | Updated: December 3, 2022 17:57 IST2022-12-03T17:57:04+5:302022-12-03T17:57:04+5:30

बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार के घर से एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई है। यह नकदी निगरानी टीम ने बरामद की है। 

Bihar: Black money of corruption, 1 crore cash recovered from executive engineer's house | बिहार: भ्रष्टाचार की काली कमाई, कार्यपालक अभियंता के घर से 1 करोड़ से अधिक की नगदी बरामद

बिहार: भ्रष्टाचार की काली कमाई, कार्यपालक अभियंता के घर से 1 करोड़ से अधिक की नगदी बरामद

Highlightsअभियंता संजीत कुमार के आवास से एक करोड़ रुपये से अधिक नकद निगरानी की टीम ने किया जब्तभवन निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया थाछापेमारी में अभियंता के घर से 2.5 करोड़ की अचल संपत्ति और 28 लाख के गहने भी मिले हैं

पटना: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में एक इंजीनियर के घर से एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई है। यह नकदी निगरानी टीम ने बरामद की है। 

दरअसल, भवन निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था, जिसके बाद उसके घर पर छापेमारी की गई। दस्तावेज और बैंक खातों का ब्योरा भी मिला है, जो निगरानी की टीम के लिए अहम दस्तावेज है। शनिवार को भी छापेमारी जारी रही।

पटना सेंट्रल डिविजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार के आवास से एक करोड़ रुपये से अधिक नकद निगरानी की टीम ने जब्त किया, वहीं 2.5 करोड़ की अचल संपत्ति और 28 लाख के गहने भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि नकद राशि और भी बढ़ सकती है। 

दरअसल, शुक्रवार की देर शाम ही पुलिस ने भ्रष्ट इंजीनियर को रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम एक के बाद एक उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उस पर रिश्वत के पैसे का चढ़ावा भी खूब चढ़ता था। 

गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार के आवास से रुपये भरे दो बड़े बैग मिले हैं, जिसमें दो हजार और पांच सौ के नोट ठूंस कर रखे गये थे। निगरानी की टीम ने बैंकों से रुपये गिनने की मशीन के लिए संपर्क किया। 

दरअसल दानापुर के एक ठेकेदार को 16 लाख रुपये के भुगतान के एवज में दो लाख रुपये नकद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार संजीत कुमार के आवास पर शुक्रवार की देर शाम निगरानी टीम पहुंची तो गर्दनीबाग स्थित हरेंद्र विला के बेसमेंट में कार्यपालक अभियंता ने अपना आलीशान कार्यालय खोल रखा था। 

निगरानी के मुताबिक हरेंद्र विला स्थित आवास और बक्सर स्थित उनके पैतृक आवास पर भारी मात्रा में नकद रुपये मिले। उसके बाद निगरानी की टीम उसके बक्सर के नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन स्थित पुस्तैनी आवास पर पहुंची। जहां निगरानी की टीम की छापेमारी है। 

बताया जा रहा है कि पटना और बक्सर स्थित आवास से पुलिस को करोड़ों रुपये बरामद हुए है। इसके अलावा निगरानी विभाग की टीम कई अन्य महत्वपुर्ण दस्तावेजों को भी खंगालने में जुटी हुई है।

Web Title: Bihar: Black money of corruption, 1 crore cash recovered from executive engineer's house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे