Bihar: बेतिया के पुलिस थाने में सिपाही ने साथी सिपाही को गोलियां से छलनी, खेली खेल से इलाका सहमा

By एस पी सिन्हा | Updated: April 20, 2025 14:30 IST2025-04-20T14:29:24+5:302025-04-20T14:30:31+5:30

Bihar: इसके बाद वहां पगली घंटी बजानी पड़ी। सर्वजीत को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Bihar Bettiah Police Line constable shot his fellow constable with bullets | Bihar: बेतिया के पुलिस थाने में सिपाही ने साथी सिपाही को गोलियां से छलनी, खेली खेल से इलाका सहमा

Bihar: बेतिया के पुलिस थाने में सिपाही ने साथी सिपाही को गोलियां से छलनी, खेली खेल से इलाका सहमा

Bihar: बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया पुलिस लाइन में ड्यूटी पर तैनात सिपाही सरबजीत ने अपने साथी सिपाही सोनू कुमार को गोलियों से छलनी कर दिया। सिपाही सोनू कुमार को कुल 11 गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस लाइन में चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय पहुंचे। देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी हरिकिशोर राय के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया। 

जानकारी के अनुसार इंसास राइफल से सोनू कुमार को करीब एक दर्जन गोलियां मारी गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार की रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि मृतक सोनू कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल से इंसास राइफल की गोली के 12 खाली कारतूस बरामद हुए हैं।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन के बैरक में किसी बात को लेकर दो जवानों सर्वजीत कुमार और सोनू कुमार के बीच कहासुनी हो गई। मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया और सर्वजीत कुमार ने अपनी राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां सीधे सोनू कुमार के चेहरे पर जा लगीं।

घटना की जानकारी मिलते ही जवान व पुलिस लाइन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि सोनू कुमार का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उसके बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन मौके पर पहुंचे। वहीं, सोनू को मौत के घाट उतारने के बाद सर्वजीत राइफल लेकर छत पर चढ़ गया। इसके बाद वहां पगली घंटी बजानी पड़ी। सर्वजीत को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गोली मारने वाले जवान सर्वजीत को गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना ले जाया गया।

उसके पास मौजूद इंसास राइफल को जब्त कर लिया गया। जबकि पुलिस लाइन में तनाव का माहौल है। अधिकारी मौके पर मौजूद जवानों को समझाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक सिपाही सोनू कुमार भभुआ जिले का रहने वाले था।

Web Title: Bihar Bettiah Police Line constable shot his fellow constable with bullets

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे