अररियाः झोपड़ी में आग, भुट्टा पका रहे भाई-बहन समेत छह बच्चे जिंदा जले, मासूमों की मौत से सभी सदमे में...
By एस पी सिन्हा | Updated: March 30, 2021 16:46 IST2021-03-30T16:45:27+5:302021-03-30T16:46:22+5:30
बिहार के अररिया जिले के पलासी प्रखंड के कबैया गांव में बड़ा हादसा हो गया। घटना में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनकी उम्र 3 साल से लेकर 6 साल के बीच थी।

घर में आग लगने के बाद बच्चों को बचाने के लिए आसपास के लोग दौडे़, लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका। (file photo)
पटनाः बिहार के अररिया जिले के पलासी प्रखंड के कबैया गांव में आज हुए एक दर्दनाक हादसे में आग में 6 बच्चों की जलकर मौत हो गई।
घटना दोपहर एक बजे की है, जब भाई-बहन समेत छह बच्चे फूस के बने घर में लोगों से छिपकर भुट्टा पका रहे थे, भुट्टा पकाते समय उड़ी चिंगारी से एक घर में लगी आग में भाई-बहन समेत छह बच्चे जिंदा जल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे जहां आग पर भुट्टा पका रहे थे, वहीं पुआल का बोझा (बंडल) भी रखा हुआ था।
पछिया हवा के कारण पुआल की आग ने कुछ ही पल में ढाई साल से 5 साल तक के इन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। परिजन और पड़ोसी जबतक बचाव में उतरते, सारे बच्चे पुआल की आग में जलकर मर चुके थे। मृतकों में युनुश का 5 वर्षीय बेटे अशरफ और 3 वर्षीय बेटी गुलनाज, मंजूर का 6 वर्षीय बेटा दिलवर, फारूक का 4 वर्षीय बेटा बरकस, मतीन का पांच वर्षीय बेटा अली हसन और तनवीर का 5 वर्षीय बेटा खुसनिहार शामिल है। सूत्रों के अनुसार भूसा घर में अचानक आग लगने से ये बच्चे उसमें फंस गए।
घर में आग लगने के बाद बच्चों को बचाने के लिए आसपास के लोग दौडे़, लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल कुछ युवाओं ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग में फंसे बच्चों को जब तक वे लोग निकाल पाते, तब तक मासूमों ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। आग में 6 मासूम बच्चों के झुलसने से गांव में मातम का माहौल है। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। आसपास के लोग बच्चों के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं।