अररियाः कब्रिस्तान से गायब हो रहे हैं शव, ग्रामीणों में आक्रोश, आखिर क्या है पूरा माजरा
By एस पी सिन्हा | Updated: April 13, 2022 20:48 IST2022-04-13T20:47:53+5:302022-04-13T20:48:35+5:30
रानीगंज थाना के एएसआई हरेंद्र कुमार अचल घटनास्थल पर पहुंच कर खोदे हुए कब्र का जायजा लिया और ग्रामीणों से मामले की पूरी जानकारी लिया.

दो से ढाई माह पूर्व दफनाए गए तीन शव को कब्रिस्तान से निकाल कर गायब कर दिया गया है.
पटनाः बिहार में अररिया जिले से एक हैरत करने वाली खबर सामने आई है, जहां रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत में एक कब्रिस्तान से दो मृतकों का शव निकाले जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि एक कथित तांत्रिक द्वारा शव को निकाला गया है.
इससे महादलित टोला में भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है. इसमें दो से ढाई माह पूर्व दफनाए गए तीन शव को कब्रिस्तान से निकाल कर गायब कर दिया गया है. इस मामले को लेकर विस्टोरिया पंचायत के ग्रामीणों में आक्रोश है. बताया जाता है कि दो माह पूर्व परमेश्वरी ऋषिदेव की मृत्यु हो गई थी. जिसे स्वजनों व ग्रामीणों के सहयोग से फरयानी नदी के पुल के समीप कब्रिस्तान में ले जाकर दफना दिया गया था.
इसी तरह ढाई माह पूर्व विद्यानंद ऋषिदेव व भज्जू ऋषिदेव की मृत्य के उपरांत कब्रिस्तान में लाकर दफनाया गया था. लेकिन ग्रामीणों ने देखा कि गांव के ही विलक्षण ऋषिदेव तीनों शव को कब्र से निकाल कर कंकाल को कहीं गायब कर दिया और विलक्षण ऋषिदेव फरार हो गया है.
ग्रामीणों ने कहा कि विलक्षण ऋषिदेव तंत्र मंत्र विद्या जानता है और तंत्र मंत्र की सिद्धि के लिए ही मनुष्य के खोपड़ी व अन्य हड्डियां ले जाते हैं. हमलोग विलक्षण ऋषिदेव के तंत्र मंत्र के कारण तंग होकर उसे गांव से भी निकाल दिया है. आजकल वह दूसरे गांव में रहने लगा है. इस मामले की जानकारी रानीगंज थाना को दी गई.
सूचना मिलते ही रानीगंज थाना के एएसआई हरेंद्र कुमार अचल घटनास्थल पर पहुंच कर खोदे हुए कब्र का जायजा लिया और ग्रामीणों से मामले की पूरी जानकारी लिया. संबंध में रानीगंज के थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पर अधिकारियों को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा गया था. एक कथित तांत्रिक द्वारा शव निकालने की बात सामने आई है. मामले की जांच पडताल की जा रही है.