बिहार: अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, पॉजिटिव आई हत्या की साजिश रचने की वॉयस सैंपल रिपोर्ट

By एस पी सिन्हा | Published: September 5, 2019 03:16 PM2019-09-05T15:16:54+5:302019-09-05T15:16:54+5:30

पिछले दिनों हत्या की सुपारी देने वाला एक ऑडियो वायरल हुआ था। उस ऑडियो से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की आवाज मैच कर गई है।

Bihar: Anant Singh voice sample report is positive in murder conspiracy | बिहार: अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, पॉजिटिव आई हत्या की साजिश रचने की वॉयस सैंपल रिपोर्ट

बाहुबली विधायक अनंत सिंह। (फाइल फोटो)

बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं. पैतृक घर से एके- 47 व हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में वह इन दिनों पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. अब भोला सिंह और मुकेश सिंह की हत्या की साजिश रचने की बातचीत का वायरल हुए ऑडियो मामले में अनंत सिंह और लल्लू मुखिया की वॉयस सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने वॉयस सैंपल के मैच होने की पुष्टि की है. 

बताया जाता है कि बाढ न्यायिक दंडाधिकारी कुमार माधवेंद्र की अदालत में पंडारक पुलिस ने मोकामा विधायक अनंत सिंह के वॉयस सैंपल की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट पेश की. इसके पहले एफएसएल ने वॉयस की जांच रिपोर्ट पटना पुलिस को लाल रंग के सीलबंद लिफाफे में सौंपी थी, जिसे न्यायालय के समक्ष आज पेश किया गया.

रिपोर्ट के अनुसार अनंत सिंह की आवाज वायरल ऑडियो से मैच कर गई है. पुलिस अब इस मामले में दोबारा विधायक अनंत सिंह और लल्लू मुखिया को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित रूप से अनंत सिंह अपने दुश्‍मन भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी देते सुने गए थे. इस मामले में पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया. जिन्‍होंने साजिश के पीछे विधायक अनंत सिंह का हाथ बताया.

इस मामले में पुलिस ने 14 जुलाई को पंडारक थाने में प्राथमिकी दर्ज की. जिसमें अनंत सिंह को भी आरेापित किया गया. इसके बाद अनंत सिंह की आवाज का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. हत्‍या की सुपारी देने के ऑडियो के इस मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को आवाज का सैंपल लेने के लिए पटना स्थित फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) में बुलाया. एक अगस्‍त को तय दिन अनंत सिंह पुलिस मुख्यालय स्थित एफएसएल पहुंचे. 

बताया जाता है कि वहां उनकी आवाज ऑडियो की आवाज से मिल गई. इसके बाद फाइनल रिपोर्ट के लिए आवाज के सैंपल की फोरेंसिक जांच की गई. एफएसएल ने यह रिपोर्ट लाल रंग के सीलबंद लिफाफे में बुधवार को 35 दिनों के बाद पुलिस को सौंप दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे आज पटना के बाढ कोर्ट में पेश किया. ऐसे में वॉयस टेस्ट में आवाज सही मिलने के बाद अब अनन्त सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

हालांकि ऑडियो वायरल हुआ तो चारों तरफ हंगामा मच गया था. इस दौरान अनंत सिंह ने वायरल ऑडियो को फर्जी बताया था. वह इस मामले में काफी दिन तक गायब रहे, लेकिन फिर पुलिस मुख्यालय आकर उन्होंने अपना वॉयस सैंपल दिया था. जिसके बाद मामले की जांच आगे बढ़ी थी. इस ऑडियो में जहानाबाद के विकास सिंह से बातचीत की जा रही है. विकास सिंह से बात करने वाले शख्स की आवाज अनंत सिंह की है या नहीं, इस बात की पुष्टि के लिए एफएसएल ने एक अगस्त को अनंत सिंह का वॉयस सैंपल लिया था. मामले में फिलहाल विकास सिंह फरार है.

Web Title: Bihar: Anant Singh voice sample report is positive in murder conspiracy

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे