Bihar Ki Taja Khabar: वज्रपात व आंधी के कारण 7 लोगों की मौत, बारिश का अलर्ट जारी

By भाषा | Updated: April 22, 2020 21:46 IST2020-04-22T21:46:17+5:302020-04-22T21:46:17+5:30

बिहार के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से आम और लीची को भारी नुकसान हुआ है। विभिन्न जगहों पर वज्रपात की चपेट आने से सात लोगों की मौत हो गई। सिवान और गोपालगंज में दो-दो लोगों की जान गई।

Bihar 7 people killed due thunderstorm and thunderstorm, rain alert issued | Bihar Ki Taja Khabar: वज्रपात व आंधी के कारण 7 लोगों की मौत, बारिश का अलर्ट जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

Highlightsप्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वज्रपात और आंधी के कारण 7 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है।

पटनाः बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर, खगड़िया, सिवान और गोपालगंज और कटिहार जिलों में वज्रपात और आंधी के कारण छह लोगों की मौत हो गयी। रोहतास, जहानाबाद और नालंदा जिले में भी एक-एक मौत की सूचना है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वज्रपात और आंधी के कारण 7 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है। पड़ोसी राज्यों में चक्रवाती हवाओं के सक्रिय होने से प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। सोमवार को कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है। रविवार की सुबह भी राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। 

 

Web Title: Bihar 7 people killed due thunderstorm and thunderstorm, rain alert issued

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे