बिहार: 1857 की क्रांति के महानायक वीर कुँवर सिंह के खानदान से जुड़े युवक की हत्याकांड में सीआईएटी के 3 जवान गिरफ्तार
By एस पी सिन्हा | Updated: April 1, 2022 20:40 IST2022-04-01T20:40:53+5:302022-04-01T20:40:53+5:30
इस मामले में 30 मार्च को मृतक रोहित सिंह की मां ने थाने में केस दर्ज कराया था। अपने आवेदन में उन्होंने एक रसोइया व तीन जवानों को आरोपित बनाया था।

बिहार: 1857 की क्रांति के महानायक वीर कुँवर सिंह के खानदान से जुड़े युवक की हत्याकांड में सीआईएटी के 3 जवान गिरफ्तार
पटना: बिहार में भोजपुर जिले के जगदीशपुर में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह के खानदान से जुड़े कुँवर रोहित सिंह उर्फ बबलू हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले में रसोइया ने आज आत्मसर्मपण कर दिया है, जबकि पुलिस ने हत्या के आरोपित तीन सीआइएटी जवान को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में 30 मार्च को मृतक रोहित सिंह की मां ने थाने में केस दर्ज कराया था। अपने आवेदन में उन्होंने एक रसोइया व तीन जवानों को आरोपित बनाया था।
एसपी विनय तिवारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने तीन जवानों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया है, इसके साथ ही इस मामले में पूरी सीआईएटी (काउंटर इंसर्जेंसी और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) टीम को निलंबित कर दिया गया है। टीम के तीन जवानों पर हत्या का आरोप लगने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि हत्या की जांच के लिए गठित एसआईटी की ओर से भी अपनी तफ्तीश तेज कर दी गई है।
इस दौरान टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सभी संबंधित लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ले रही है। वहीं आज एसपी खुद मामले की जांच करने जगदीशपुर पहुंचे। यहां बता दें कि कुँवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की 29 मार्च की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। सोमवार की रात जगदीशपुर रेफरल अस्पताल पहुंचे बबलू सिंह ने मंगलवार की दोपहर में दम तोड़ दिया था।
इसके बाद से ही परिजन और स्थानीय लोग किले की सुरक्षा में तैनात सीआईएटी के तीन जवानों व खाना बनाने वाले प्राइवेट रसोइए पर पीट-पीटकर बबलू सिंह की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे। मंगलवार और बुधवार को लगातार हंगामा किया गया। इसे लेकर हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। जगदीशपुर के ही कसाब मोहल्ला निवासी रसोइए को नामजद किया गया है।
वहीं, वीर कुँवर सिंह के किले की सुरक्षा के लिए सीआईएटी टीम लगाई गई थी। टीम में कुल 11 जवान शामिल थे। किला परिसर में वीर कुंवर सिंह की वंशज पुष्पा सिंह का परिवार रहता है। उनके पुत्र कुँवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की मौत के बाद सुरक्षा में तैनात सीआईएटी के तीन जवानों पर हत्या का आरोप लगाया गया था।
मृतक के परिजनों की ओर से जवानों पर गलत काम करने का भी आरोप लगाया गया है। इसे देखते हुए एसपी ने पूरी टीम को ही निलंबित कर दिया गया है।