20 साल का युवक और 42 साल की महिला आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए, ग्रामिणों ने करा दी शादी, फिर गांव से निकाला

By एस पी सिन्हा | Updated: May 27, 2021 15:10 IST2021-05-27T15:07:20+5:302021-05-27T15:10:30+5:30

युवक और महिला की शादी कराये जाने को लेकर पुलिस का कहना है कि उसे मामले की कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना पटना से सटे धनरूआ थाना इलाके की है।

Bihar 20 year old man and woman caught in objectionable condition villagers get them married | 20 साल का युवक और 42 साल की महिला आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए, ग्रामिणों ने करा दी शादी, फिर गांव से निकाला

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहिला और युवक के पकड़े जाने के बाद गांव वालों ने कराई जबरन शादीमहिला के चार बच्चे भी हैं, शादी से पहले ग्रामिणों ने दोनों की पिटाई भी कीपुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद इस बारे में कार्रवाई की जाएगी

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे धनरूआ थाना इलाके में सामने आये एक अजीबोगरीब मामले ने सबको हैरान कर दिया है. यहां 42 वर्षीया महिला 20 साल के प्रेमी के साथ बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जबरन दोनों की शादी करा दी व गांव से निकाल दिया. 

शादी के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और सरपंच की मौजूदगी होने की बात कही जा रही है. शादी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. 

बताया जाता है कि धनरुआ प्रखंड के बड़ीहा गांव की निवासी महिला का अधेड़ पति कई बीमारियों से ग्रासित है. महिला का पडोसी गांव कैली के किसी दूसरे युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों आपस में मिला करते थे. कई बार ग्रामीणों ने उन्हें साथ देखा भी था. 

इसी दौरान महिला और युवक को शाम में शराब के नशे में आपत्तिजनक स्थिती में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई कर दी. पीटने के बाद दोनों को पास के ही एक मंदिर में ले जाया गया, जहां दोनों का विवाह करा दिया गया. इस दौरान गांव के सरपंच भी मौजूद थे. 

विवाह कराने के बाद गांव से बाहर निकाला

विवाह के बाद महिला व युवक को लोगों ने गांव से निकाल दिया. महिला के चार बच्चे भी हैं. बताया जाता है कि कई बार उसके पति ने मना किया पर वह नहीं मानी. 

इस संबंध में धनरुआ थानाध्यक्ष राजू कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है और न ही सरपंच ने इस बारे में कुछ बताया है. उन्होंने यह भी कहा मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद ही पुलिस इस बाबत कार्रवाई करेगी.

Web Title: Bihar 20 year old man and woman caught in objectionable condition villagers get them married

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे