बिहार के सारण में जहरीली शराब से अब तक 14 लोगों की मौत, पांच की आंखें हुई खराब

By एस पी सिन्हा | Updated: January 21, 2022 17:45 IST2022-01-21T17:41:09+5:302022-01-21T17:45:57+5:30

बिहार के सारण में 14 लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से होने की बात सामने आ रही है. हालांकि, प्रशासन का मानना है कि सभी मौतें शराब की वजह से नहीं हुई हैं. पांच लोगों की संदिग्ध मौत की बात कही जा रही है.

Bihar 14 people died due to spurious liquor in Saran says reports | बिहार के सारण में जहरीली शराब से अब तक 14 लोगों की मौत, पांच की आंखें हुई खराब

बिहार के सारण में जहरीली शराब का कहर (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के सारण जिले में अब तक 14 लोगों की संदिग्‍ध हालात में मौत से हड़कंप।परिजनों के अनुसार जहरीली शराब से मौत हुई, वहीं प्रशासन शराब से मौत की बात को नकार रहा है।मढ़ौरा में पिछले दो दिनों के अंदर चार, मकेर में दो और अमनौर में दो लोगों की मौत हुई है।

पटना: बिहार में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नालंदा जिले में हुई मौत के बाद अब सारण जिले में अब तक 14 लोगों की संदिग्‍ध हालात में मौत हो गई है. पांच लोगों के आंख की रोशनी चली गई है. 

मृतकों के परिजन जहां शराब पीने से मौत का होने दावा कर रहे हैं, तो वहीं पुलिस- प्रशासन शराब से मौत की बात को नकार रहा है. शव के पोस्टमार्टम का हवाला देकर पुलिस पल्ला झाड़ रही है. 

पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिला प्रशासन ने शराब फैक्ट्री पर छापेमारी की है. इस मामले में मकेर के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. 

बताया जाता है कि मढ़ौरा में दो दिनों के अंदर चार, मकेर में दो और अमनौर में दो लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 14 हो गई है. पिछले तीन दिनों से संदिग्ध परिस्थिति में हो रही मौतों में से अधिकतर शवों का दाह संकार कर दिया गया है. 

घटना पर पर्दा डालने की कोशिश का आरोप

उधर, जिलाधिकारी राजेश मीणा ने इस घटना पर पर्दा डालने और इसे ठंड व बीमारी बताने में जुटे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि घटना में शराब से मौत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजन अब घर से शराब की बोतले दिखा रहे हैं, जिसे पीकर उनके परिजनों की मौत हुई है. 

वहीं, घटना के बारे में डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है वह ठंड और बीमारी के कारण हुई है, शराब पीने की बात अफवाह है. सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि 5 लोगों की संदिग्ध मौतें हुई है. उन्होंने कहा कि अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा.

Web Title: Bihar 14 people died due to spurious liquor in Saran says reports

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे