Bhavnagar accident: बस और डंपर में टक्कर, 6 की मौत और 10 घायल?, भीषण हादसे में बस का दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2024 18:05 IST2024-12-17T18:05:03+5:302024-12-17T18:05:48+5:30

Bhavnagar accident: पुलिस अधीक्षक हर्षद पटेल ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब छह बजे त्रपज गांव के पास हुई, जब बस भावनगर से महुवा की ओर जा रही थी।

Bhavnagar accident Collision bus dumper 6 killed 10 injured Right side bus damaged horrific accident watch see video | Bhavnagar accident: बस और डंपर में टक्कर, 6 की मौत और 10 घायल?, भीषण हादसे में बस का दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

file photo

Highlightsछह लोगों की मौत हो गई एवं लगभग 10 अन्य घायल हो गए। पटेल ने बताया कि बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। बस का दाहिना अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

Bhavnagar accident: गुजरात के भावनगर जिले में एक राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक निजी बस और ‘डंपर’ ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई एवं लगभग 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक हर्षद पटेल ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब छह बजे त्रपज गांव के पास हुई, जब बस भावनगर से महुवा की ओर जा रही थी।

 

पटेल ने बताया कि बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस अक्षीक्षक के अनुसार इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और आठ से दस अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं। अधिकारियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का दाहिना अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा की ओर जा रही दो कारों के बीच सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात टक्कर हुई।

खंदौली के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया, ‘‘यह दुर्घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई। घटना में नोएडा की ओर जा रही दो कारों के बीच टक्कर हुई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।’’

थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: Bhavnagar accident Collision bus dumper 6 killed 10 injured Right side bus damaged horrific accident watch see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे