भागलपुरः लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार के आवास से 3 कार्टून इंपीरियल ब्लू, 2 ब्लेंडर प्राइड, 4 बीयर और एक हंड्रेड पाइपर्स विदेशी शराब बरामद, जानें

By एस पी सिन्हा | Updated: August 2, 2023 17:31 IST2023-08-02T17:28:43+5:302023-08-02T17:31:33+5:30

भागलपुरः जोगसर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार की सुबह आदमपुर स्थित आवास पर छापेमारी की गई।

Bhagalpur Public Health Engineering Department Superintendent Engineer Vijay Kumar residence 3 Cartoon Imperial Blue, 2 Blender Pride, 4 Beer One Hundred Pipers foreign liquor recovered bihar patna | भागलपुरः लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार के आवास से 3 कार्टून इंपीरियल ब्लू, 2 ब्लेंडर प्राइड, 4 बीयर और एक हंड्रेड पाइपर्स विदेशी शराब बरामद, जानें

सांकेतिक फोटो

Highlights आवास परिसर से भारी मात्रा में अलग- अलग ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस को पीएचईडी विभाग के अभियंता के आवास पर विदेशी शराब लाने की गुप्त सूचना मिली थी।एसआई शक्ति पासवान के नेतृत्व में सीआईएटी की विशेष टीम के द्वारा छापेमारी की गई।

पटनाः बिहार में भागलपुर के जोगसर थाना के कोयलाघाट रोड स्तिथ खंजरपुर में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार के आवास से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। जोगसर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार की सुबह आदमपुर स्थित आवास पर छापेमारी की गई।

इस दौरान उनके आवास परिसर से भारी मात्रा में अलग- अलग ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने छापेमारी में 3 कार्टून इंपीरियल ब्लू, 2 कार्टून ब्लेंडर प्राइड, 4 कार्टून बीयर और 1 कार्टून हंड्रेड पाइपर्स विदेशी शराब बरामद किया है। दरअसल, पुलिस को पीएचईडी विभाग के अभियंता के आवास पर विदेशी शराब लाने की गुप्त सूचना मिली थी।

जिसके बाद एसआई शक्ति पासवान के नेतृत्व में सीआईएटी की विशेष टीम के द्वारा छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि इंजीनियर विजय कुमार अधीक्षण अभियंता पद पर तैनात थे। बीते दिनों उनका तबादला पूर्णिया हो गया है। उनका आवासीय परिसर चपरासी अमरेंद्र पासवान की देखरेख में था।

छापेमारी में शराब बरामदगी और गिरफ्तारी को लेकर वरीय अधिकारी के निर्देश पर जोगसर थाने में केस दर्ज कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। इंजीनियर विजय कुमार के आवास में छापेमारी के दौरान बरामद शराब की जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

बरामद शराब के कार्टन के ऊपर रेलवे पार्सल की सील-मुहर लगी मिली है। पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि रेलवे पार्सल मैन्युअल को धोखा देकर सील बंद कार्टन में शराब कैसे मंगाया जा रहा था। पुलिस ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता विजय कुमार के गार्ड अमरेंद्र पासवान और उसके सहयोगी छोटू उर्फ संतोष यादव को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

वहीं मामले को लेकर अधीक्षण अभियंता का कहना है कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि गार्ड अमरेंद्र कुमार पासवान शराब के नशे में रहता था। जिसको लेकर उन्होंने कई बार फटकार भी लगाई थी। जबकि उन्हें जरा भी भनक नहीं थी कि शराब तस्करी का धंधा उसके आवास परिसर से चल रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Web Title: Bhagalpur Public Health Engineering Department Superintendent Engineer Vijay Kumar residence 3 Cartoon Imperial Blue, 2 Blender Pride, 4 Beer One Hundred Pipers foreign liquor recovered bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे