Bhagalpur Crime News: आइए ना हमरा बिहार में, ठोक देंगे गोली कपार में, नवगछिया शादी समारोह में दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मारी

By एस पी सिन्हा | Updated: July 16, 2024 16:31 IST2024-07-16T16:30:12+5:302024-07-16T16:31:28+5:30

Bhagalpur Crime News: नवगछिया में शिव मंदिर टोला के अर्जुन मंडल की पुत्री पिंकी कुमारी की शादी बीती रात भागलपुर के पीरपैंती के मोहनपुर निवासी दीपक कुमार से होने वाली थी।

Bhagalpur Crime News aaiye na hamara bihar me goli mar denge kata kapar me bride cousin shot groom maternal uncle head Navgachia wedding ceremony | Bhagalpur Crime News: आइए ना हमरा बिहार में, ठोक देंगे गोली कपार में, नवगछिया शादी समारोह में दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मारी

file photo

Highlightsदुल्हन ने कहा कि इस पूरी घटना में उनकी क्या गलती थी, जिसकी सजा मुझे मिली।बारात दुल्हन के गांव पहुंचने के बाद दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी। लड़की के फुफेरे भाई ने कहा कि दूल्हे की गाड़ी दुल्हन के घर पर लगेगी।

Bhagalpur Crime News: बिहार के बारे में पहले कहा जाता था कि आइए ना हमरा बिहार में, ठोक देंगे गोली कपार(सिर) में, यह बात एक बार फिर परिलक्षित हुई है। ऐसी ही एक घटना भागलपुर जिले के नवगछिया से सामने आई है, जहां एक शादी समारोह में दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मार दी, जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद बिना शादी के ही बारात वापस लौट गई। वहीं दुल्हन ने कहा कि इस पूरी घटना में उनकी क्या गलती थी, जिसकी सजा मुझे मिली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया में शिव मंदिर टोला के अर्जुन मंडल की पुत्री पिंकी कुमारी की शादी बीती रात भागलपुर के पीरपैंती के मोहनपुर निवासी दीपक कुमार से होने वाली थी। बारात दुल्हन के गांव पहुंचने के बाद दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी। बारात जा रही थी तभी लड़की के फुफेरे भाई ने कहा कि दूल्हे की गाड़ी दुल्हन के घर पर लगेगी।

लेकिन दूल्हे के मौसा का कहना था कि गाड़ी दरवाजे तक नहीं जा पाएगी क्योंकि सड़क के बीचों बीच बिजली का खंभा है। मैं दूल्हे को गोद में लेकर दरवाजे तक जाऊंगा। बस इसी मुद्दे को लेकर दुल्हन के फुफेरे भाई और दूल्हे के मौसा के बीच विवाद शुरू हुआ तभी दुल्हन के फुफेरे भाई ने पिस्टल निकालकर एक राउंड हवाई फायरिंग कर दी।

जब दूल्हे के मौसा ने ऐसा करने से मना किया तो दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस घटना के बाद माहौल गमगीन हो गया। बाराती शादी का रस्म निभाए बगैर ही अपने गांव लौट गए। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और लड़की दुल्हन बनी यूंहीं बैठी रह गई।

उसका कहना है कि इसमें मेरा क्या कसूर है? दुल्हन  पिंकी कुमारी ने कहा की कैसे क्या घटना हुई मुझे कुछ भी पता नहीं चला। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही देर रात मौके पर पुलिस पहुंच गई। नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि एफएसएल टीम एवं स्थानीय थाना की पुलिस छानबीन कर रही है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Bhagalpur Crime News aaiye na hamara bihar me goli mar denge kata kapar me bride cousin shot groom maternal uncle head Navgachia wedding ceremony

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे