Bhadohi: सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर शिकंजा, घरेलू सहायिका का शव बरामद होने के एक दिन बाद बाल श्रम विभाग ने किशोरी को मुक्त कराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2024 13:31 IST2024-09-11T13:30:48+5:302024-09-11T13:31:40+5:30

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि विधायक जाहिद बेग के घर आठ साल तक काम करने वाली नाजिया नाम की लड़की ने सोमवार को उनके घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Bhadohi SP MLA Zahid Baig residence dead body girl found working 8 years domestic recovered child labor department freed uttar pradesh | Bhadohi: सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर शिकंजा, घरेलू सहायिका का शव बरामद होने के एक दिन बाद बाल श्रम विभाग ने किशोरी को मुक्त कराया

file photo

Highlightsजब 14 साल की एक लड़की घर में नाजिया को जगाने गई।पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत फांसी के कारण होने की बात सामने आई है। एसपी ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद अधिक जानकारी मिल सकेगी।

भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जाहिद बेग के आवास में फंदे से लटकी एक घरेलू सहायिका का शव बरामद होने के एक दिन बाद मंगलवार को पुलिस ने श्रम प्रवर्तन विभाग के साथ मिलकर बेग के घर छापा मारा और बाल श्रम में लगी एक किशोरी को मुक्त कराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि विधायक जाहिद बेग के घर आठ साल तक काम करने वाली नाजिया नाम की लड़की ने सोमवार को उनके घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

कात्यायन ने बताया, ''इसका पता तब चला जब 14 साल की एक लड़की घर में नाजिया को जगाने गई।'' उन्होंने बताया कि नाजिया का पोस्टमार्टम कराया गया है जिसमें उसकी मौत फांसी के कारण होने की बात सामने आई है। एसपी ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद अधिक जानकारी मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि मंगलवार दोपहर को श्रम प्रवर्तन अधिकारी जीपी सिंह के नेतृत्व में उनके विभागीय कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस ने विधायक के आवास से घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली नाबालिग लड़की को मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया श्रम विभाग विधायक के खिलाफ 10 साल की उम्र से काम कर रही एक लड़की की मौत और 14 वर्षीय लड़की (जिसे बचाया गया था) को काम पर रखने के सिलसिले में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर रहा है।

Web Title: Bhadohi SP MLA Zahid Baig residence dead body girl found working 8 years domestic recovered child labor department freed uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे