Bengaluru Karnataka: झील में 21 वर्षीय सहाना का शव?, पुरुष मित्र ने कहा-झूठी शान की खातिर हत्या, अलग-अलग समुदाय के थे दोनों

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 13, 2025 20:24 IST2025-02-13T20:23:52+5:302025-02-13T20:24:47+5:30

Bengaluru Karnataka: पीड़िता के पिता राममूर्ति ने शिकायत में कहा कि मंगलवार को दोपहिया वाहन चलाते समय वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिससे पीछे बैठी बेटी हेब्बागोडी में एक झील में गिर गए।

Bengaluru Karnataka 21-year-old R Sahana's dead body male friend said honor killing both belonged different communities | Bengaluru Karnataka: झील में 21 वर्षीय सहाना का शव?, पुरुष मित्र ने कहा-झूठी शान की खातिर हत्या, अलग-अलग समुदाय के थे दोनों

सांकेतिक फोटो

Highlightsपिता दोनों के अलग-अलग समुदाय से होने के कारण रिश्ते के खिलाफ थे।बेटी कथित तौर पर तैरना नहीं जानती थी इसलिए वह डूब गई।युवती का पिता तुरंत पुलिस थाने गया और घटना के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई।

Bengaluru Karnataka:कर्नाटक में बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक झील से 21 वर्षीय एक युवती का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान आर. सहाना के रूप में हुई है। वह होसुर के निकट हारोहल्ली की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने दावा किया कि यह महज एक दुर्घटना थी जबकि युवती के पुरुष मित्र ने आरोप लगाया कि झूठी शान की खातिर सहाना की हत्या की गई क्योंकि उसके पिता दोनों के अलग-अलग समुदाय से होने के कारण उनके रिश्ते के खिलाफ थे।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता के पिता राममूर्ति ने अपनी शिकायत में कहा कि मंगलवार को दोपहिया वाहन चलाते समय उन्होंने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिससे वह और पीछे बैठी उनकी बेटी हेब्बागोडी में एक झील में गिर गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में वह (पिता) बच गया, लेकिन उसकी बेटी कथित तौर पर तैरना नहीं जानती थी इसलिए वह डूब गई।

इसके बाद युवती का पिता तुरंत पुलिस थाने गया और घटना के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सहाना के पुरुष मित्र नितिन ने घटना के बारे में पता चलने पर आरोप लगाया कि यह ‘ऑनर किलिंग’ (झूठी शान की खातिर हत्या) का मामला है। प्रेमी ने दावा किया कि राममूर्ति (युवती का पिता) ने जानबूझकर उसे झील में धक्का दिया होगा क्योंकि वह उनके रिश्ते के खिलाफ थे।

अधिकारी ने बताया कि नितिन ने यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता के पिता ने रविवार रात को उसे हेब्बागोडी में अपने दोस्त के घर बुलाया और उसकी मौजूदगी में सहाना के साथ मारपीट की थी। इसके बावजूद सहाना उससे शादी करने के फैसले पर अड़ी हुई थी।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पीड़िता के पिता ने स्वीकार किया कि अपनी बेटी के रिश्ते के बारे में जानने के बाद वह परेशान हो गया था। हालांकि, उसने तब भी यह कहा कि झपकी आने के कारण उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ।

युवती के पिता ने दावा किया कि उसे तैरना आता था, लेकिन वह अपनी बेटी को बचा नहीं पाया। पुलिस ने कहा, ‘‘हमने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह दुर्घटना थी या ऑनर किलिंग का मामला था।’’

Web Title: Bengaluru Karnataka 21-year-old R Sahana's dead body male friend said honor killing both belonged different communities

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे