Begusarai Police: संजीवन सिंह, पत्नी संगीता देवी और बेटी सपना कुमारी की हत्या!, बेटा अंशु कुमार गंभीर रूप से घायल, घर से शव बरामद

By एस पी सिन्हा | Updated: August 10, 2024 16:05 IST2024-08-10T15:17:31+5:302024-08-10T16:05:44+5:30

Begusarai Police: अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संजीवन सिंह (45), उनकी पत्नी संगीता देवी (35) और बेटी सपना कुमारी (10) के रूप में हुई है।

Begusarai Police Bodies Sanjeevan Singh, wife Sangeeta Devi daughter Sapna Kumari recovered son Anshu Kumar seriously injured murder heavy object | Begusarai Police: संजीवन सिंह, पत्नी संगीता देवी और बेटी सपना कुमारी की हत्या!, बेटा अंशु कुमार गंभीर रूप से घायल, घर से शव बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsदंपति का बेटा अंशु कुमार (पांच) गंभीर रूप से घायल हालत में मिला।घटना की सूचना शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे मिली।हत्या किसी भारी चीज से वार करके की गई है।

Begusarai Policeबिहार में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार की सुबह पति-पत्नी, पुत्र व पुत्री की धारदार हथियार से गला रेत देने का मामला सामने आया है। इसमें 3 लोगों की लोगों की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर है। जिन लोगों की हत्या हुई उनमें संजीवन सिंह उनकी पत्नी संजीता देवी और बेटी सपना कुमारी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय पुत्र संजीवन सिंह, उनकी पत्नी संजीता देवी एवं 10 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

जबकि इस घटना में गंभीर रूप से घायल 7 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार को चिंताजनक स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा भेजा गया है। अपराधियों के द्वारा एसिड भी सभी लोगों के शरीर पर डाला गया है। बताया जा रहा है कि संजीवन सिंह अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे तभी अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से पति-पत्नी और पुत्र और पुत्री को गर्दन काट दिया।

इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बछवाड़ा थाना पुलिस को दी। मौके बछवाड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। संजीवन सिंह ने दो शादी की थी पहले से एक बड़ा लड़का है। ग्रामीणों का कहना है कि आपसी रंजिश में ही अपराधियों के द्वारा इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस दिल दहलाने वाली वारदात के पीछे मकसद का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार संजीवन सिंह के सिर में छेद है। पुलिस गोली मारकर हत्या करने की संभावना जता रही है। पुलिस का कहना है कि किसी नुकीली चीज भोंककर या फिर गोली मारकर हत्या की गई, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

Web Title: Begusarai Police Bodies Sanjeevan Singh, wife Sangeeta Devi daughter Sapna Kumari recovered son Anshu Kumar seriously injured murder heavy object

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे