बेगूसरायः 20 मार्च को मंत्री नित्यानंद राय के भांजे भिड़े और 21 मार्च को केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी के मामा को अपराधियों ने मारी गोली?, नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की

By एस पी सिन्हा | Updated: March 21, 2025 14:24 IST2025-03-21T14:23:23+5:302025-03-21T14:24:13+5:30

मालिक सहनी भगवती स्थान चौक पर अपनी मिठाई और परचून की दुकान बंद कर रहे थे, तभी नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

Begusarai On 20th March Minister Nityanand Rai nephews clashed 21st March Union Minister Raj Bhushan Chaudhary's mama shot criminals Masked opened fire | बेगूसरायः 20 मार्च को मंत्री नित्यानंद राय के भांजे भिड़े और 21 मार्च को केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी के मामा को अपराधियों ने मारी गोली?, नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की

file photo

Highlightsघायल व्यक्ति की पहचान कुंभी गांव के रहने वाले मलिक साहनी के रूप में की गई है।बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब्त की गई है। पूरे मामले की जांच जारी है।

पटनाः बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, फलस्वरूप अपराध की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हाल यह है कि बिहार पुलिस के अपराध नियंत्रण के सारे दावे धरे के धरे रह जा रहे हैं। राज्य में गुरुवार को ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे आपस में भिड़ गए थे, जिसमें एक की मौत हो गई थी। यह मामला अभी सुर्खियों में ही थी कि आज एक और केंद्रीय मंत्री व मुजफ्फरपुर सांसद डॉ. राज भूषण चौधरी के मामा पर अपराधियों ने फायरिंग की है। चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में मामा मालिक सहनी (55) को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति की पहचान कुंभी गांव के रहने वाले मलिक साहनी के रूप में की गई है।

मालिक सहनी भगवती स्थान चौक पर अपनी मिठाई और परचून की दुकान बंद कर रहे थे, तभी नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फिलहाल उनकी हालत गंभीर है और उन्हें बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालिक सहनी ने बताया कि रात को दुकान बंद कर घर लौट रहा था। तभी तीन बदमाश बाइक पर आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

एक गोली मेरे पैर में लगी, जिसके बाद मैं बेहोश हो गया। उनके बेटे विशाल कुमार ने कहा कि एक दिन पहले गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उन्होंने रंगदारी मांगी थी, मना करने पर मारपीट की और धमकी दी। उसी का बदला लेने के लिए यह हमला हुआ है। बता दें कि बदमाशों ने करीब आधा दर्जन गोलियां चलाईं, जिसमें दो मालिक के पैर में लगीं हैं।

इस घटना की सूचना मिलते ही चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से कई गोली के खोखे बरामद किए। बेगूसराय एसपी मनीष ने बताया कि एक घंटे के भीतर तीन बदमाशों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान देसु यादव, अमरजीत यादव और सुशील कुमार के रूप में हुई है, साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है। पूरे मामले की जांच जारी है।

इधर, बिहार के जमुई जिले के झाझा विधायक दामोदर रावत के भतीजे की पत्नी सुमित्रा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव घर के कमरे में पाया गया. घटना के समय सुमित्रा देवी घर में अकेली थीं। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। गिद्धौर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: Begusarai On 20th March Minister Nityanand Rai nephews clashed 21st March Union Minister Raj Bhushan Chaudhary's mama shot criminals Masked opened fire

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे