अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी संगठन TRF ने जारी किया धमकी भरा खत, तीर्थयात्रियों के लिए कही यह बात, RSS-केन्द्र सरकार पर भी साधा निशाना

By आजाद खान | Published: May 23, 2022 11:06 AM2022-05-23T11:06:31+5:302022-05-23T11:30:33+5:30

Amarnath Yatra 2022: आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है। ऐसे में इस धमकी वाले खत को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है।

Before Amarnath Yatra 2022 jammu kashmir police terrorist organization TRF issued threatening letter pilgrims targeted RSS Central govt | अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी संगठन TRF ने जारी किया धमकी भरा खत, तीर्थयात्रियों के लिए कही यह बात, RSS-केन्द्र सरकार पर भी साधा निशाना

अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी संगठन TRF ने जारी किया धमकी भरा खत, तीर्थयात्रियों के लिए कही यह बात, RSS-केन्द्र सरकार पर भी साधा निशाना

Highlightsअमरनाथ यात्रा से पहले आतकंवादियों ने धमकी भरा खत जारी किया है। इस खत में आरएसएस और केन्द्र सरकार पर निशाना साधा गया है। इस बीच पुलिस ने दो आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया है।

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा पर आतकंवादियों द्वारा हमले करने की बात सामने आ रही है। एबीपी के एक खबर के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा को लेकर आतंकी संगठन TRF ने एक धमकी भरा खत जारी किया है। आतकंवादियों द्वारा जारी इस खत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और केन्द्र सरकार को भी घेरा गया है। आपको बता दें 30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रहा है, ऐसे में इस खत में मिली धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है। इस दौरान श्रीनगर पुलिस ने दो हाईब्रिड आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी तादात में हथियार भी बरामद किए गए हैं। 

आतंकी संगठन TRF ने क्या कहा

एबीपी के एक खबर के मुताबिक, आतंकी संगठन TRF ने धमकी भरे खत में कहा है कि वह इस यात्रा के खिलाफ नहीं है। उसने खत में यह भी कहा कि जो भी तीर्थयात्री है, वह तक तक सुरक्षित है जबतक वह कश्मीर के मुद्दे में शामिल नहीं होते हैं। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने खत के माध्यम से आरएसएस और केन्द्र सरकार के नीतियों पर भी सवाल खड़ा किया है और खत के जरिए ही हमला बोला है। आपको बता दें कि इससे पहले आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की भी हत्या कर दी थी जिस को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था। 

जेके पुलिस ने 2 हाईब्रिड आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि श्रीनगर पुलिस ने दो हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से अच्छी मात्रा में हथियार भी बराम किया गया है। पुलिस को उनके पास से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 राउंड और 1 साइलेंसर सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद मिले हैं। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे एक बड़ी कामयाबी बता रही है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा अमरनाथ यात्रा से जुड़े सभी कामों को 15 जून तक पूरा करने का समय दिया गया है। 

Web Title: Before Amarnath Yatra 2022 jammu kashmir police terrorist organization TRF issued threatening letter pilgrims targeted RSS Central govt

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे