बाड़मेरः युवक और नाबालिग लड़की के शव पानी की टंकी में मिले, प्रेम प्रसंग का मामला, जांच जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2023 21:07 IST2023-02-22T21:07:00+5:302023-02-22T21:07:49+5:30

पुलिस ने बताया कि भीलों की बस्ती लूखू में एक खेत में बने पानी की डिग्गी टांके में ये शव मिले। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

Barmer Dead bodies youth and minor girl found in water tank case love affair investigation rajasthan police | बाड़मेरः युवक और नाबालिग लड़की के शव पानी की टंकी में मिले, प्रेम प्रसंग का मामला, जांच जारी

मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

Highlightsमृतक युवक की पहचान दिनेश (18) के रूप में की गई है जबकि युवती नाबालिग है।युवती के भाई की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

जयपुरः राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक व एक नाबालिग लड़की के शव पानी की डिग्गी टांके (टंकी) में मिले। पुलिस ने बताया कि भीलों की बस्ती लूखू में एक खेत में बने पानी की डिग्गी टांके में ये शव मिले। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

 

उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पहचान दिनेश (18) के रूप में की गई है जबकि युवती नाबालिग है। उन्होंने बताया कि युवती के भाई की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड प्रक्रिया संहित (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फंदे से लटकते मिले प्रेमी युगल के शव

हमीरपुर जिले में बुधवार को एक कथित प्रेमी युगल के शव संदिग्‍ध हालात में पेड़ पर लगे फंदे से लटकते मिले। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मिहुना गांव के बाहर खेत में लगे पेड़ पर लगे फंदे से प्रेमी जोडे के शव लटकते पाये गये। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। म़़तकों की शिनाख्‍त अनुज यादव (21) और पिंकी प्रजापति (20) के रूप में हुई हैा पुलिस ने शव पोस्‍टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बदायूं में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन लोगों की मौत

बदायूं जिले के जरीफ नगर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा इतने ही अन्‍य गम्‍भीर रूप से घायल हो गये। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक ओ. पी. सिंह ने यहां बताया कि जरीफ नगर थाना क्षेत्र के आरिफपुर भक्ता नगला गांव में आज दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर महिपाल सिंह तथा सीताराम नामक व्‍यक्तियों और उनके समर्थकों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई, जिसकी चपेट में आने से दोनों पक्षों के छह लोग गम्‍भीर रूप से जख्‍मी हो गये।

सिंह ने बताया कि जिला अस्‍पताल में इलाज के दौरान उनमें से महिपाल सिंह पक्ष के जयप्रकाश (18), सत्येंद्र यादव (20) और सीताराम पक्ष के रेशम पाल (30) समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। उन्‍होंने बताया कि वारदात में गम्‍भीर रूप से घायल तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पांच अक्टूबर 2021 को भक्ता नगला गांव में महिपाल सिंह यादव और सीताराम यादव के पक्षों के बीच शराब पीने के बाद हुए विवाद में गोली लगने से सीताराम के पुत्र जगदीश की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर को महिपाल और उसके परिजन खेत में खाद डाल रहे थे।

इसी बीच सीताराम पक्ष के लोग खाद से भरी एक ट्रॉली लेकर खेत से गुजरने लगे जिसका महिपाल पक्ष के लोगों ने विरोध किया, विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। सिंह ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्‍टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Web Title: Barmer Dead bodies youth and minor girl found in water tank case love affair investigation rajasthan police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे