बाड़मेरः 16 साल की लड़की ने पानी की टंकी में कूदकर दी जान, परिजनों ने बलात्कार और वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया

By भाषा | Updated: March 20, 2022 19:09 IST2022-03-20T19:08:07+5:302022-03-20T19:09:52+5:30

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़िता लड़की शनिवार रात पानी की टंकी में कूद गई। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Barmer 16-year old girl committed suicide jump water tank relatives case rape threatening broadcast video rajasthan police case | बाड़मेरः 16 साल की लड़की ने पानी की टंकी में कूदकर दी जान, परिजनों ने बलात्कार और वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया

पुलिस के अनुसार आरोपी ने 17 मार्च को नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया जिसके बाद उसने अपनी मां को यह बात बताई।

Highlightsनाबालिग से बलात्कार और उसका वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।परिजनों का आरोप है कि इसके चलते ही नाबालिग ने यह कदम उठाया।प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पीड़िता का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है।

जयपुरः राजस्थान के बाड़मेर जिले में 16 साल की एक लड़की ने शनिवार को कथित तौर पर पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली। लड़की के परिवार वालों ने एक युवक के खिलाफ उससे दुष्कर्म करने व धमकाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़िता लड़की शनिवार रात पानी की टंकी में कूद गई। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि पीड़िता के पिता ने शिव कुमार नाम के शख्स के खिलाफ नाबालिग से बलात्कार और उसका वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि इसके चलते ही नाबालिग ने यह कदम उठाया।

महिला थाने के थानाधिकारी राम प्रताप ने कहा, “बलात्कार के बाद धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पीड़िता का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है।”

पुलिस के अनुसार आरोपी ने 17 मार्च को नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया जिसके बाद उसने अपनी मां को यह बात बताई। पुलिस के मुताबिक परिवार वालों ने होली के बाद मामले को पुलिस के सामने उठाने का फैसला किया था और शनिवार को लड़की ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।

बच्चे का कटा हुआ सिर बरामद

इटावा जिले के बकेवर क्षेत्र में रविवार को डेढ़ साल के एक बच्चे का कटा हुआ सिर बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि बकेबर थाना क्षेत्र के कस्बे में काशी राम कालोनी के निकट खेत में डेढ़ वर्ष के एक बच्चे का कटा हुआ कटा सिर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आसपास काफी खोजबीन के बावजूद बच्चे का धड़ बरामद नहीं हो सका। शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

Web Title: Barmer 16-year old girl committed suicide jump water tank relatives case rape threatening broadcast video rajasthan police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे