Barhampur: 45 वर्षीय मां, 21 साल का बेटा और 18 वर्षीय बेटी की मौत, 3 साल पहले पति की मौत?, घर से कीटनाशक के पैकेट बरामद, आत्महत्या की आशंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2025 15:12 IST2025-04-07T15:11:27+5:302025-04-07T15:12:23+5:30

Barhampur: गांव वालों ने तीनों को पहले छतरपुर उप-जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से बरहमपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Barhampur 45-year-old mother 21-year-old son 18-year-old daughter died husband died 3 years ago pesticide packets recovered house suicide suspected | Barhampur: 45 वर्षीय मां, 21 साल का बेटा और 18 वर्षीय बेटी की मौत, 3 साल पहले पति की मौत?, घर से कीटनाशक के पैकेट बरामद, आत्महत्या की आशंका

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस को आशंका है कि इन कीटनाशकों का प्रयोग चावल में किया गया था।आत्महत्या के पीछे के सही कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है।महिला और उसका बेटा अक्सर किसी मुद्दे को लेकर झगड़ते रहते थे।

Barhampur: ओडिशा के गंजाम जिले के पलिबंधा गांव में 45 वर्षीय एक महिला और उसके बेटे-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि तीनों ने कीटनाशक मिला चावल खाकर आत्महत्या की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान एस मामा रेड्डी (45), उनके बेटे राकेश (21) और बेटी मीना (18) के रूप में हुई है। महिला के पति एस रवींद्र कुमार रेड्डी का निधन लगभग तीन वर्ष पहले हो गया था। अधिकारी ने बताया कि घर से कीटनाशक के कुछ पैकेट बरामद किए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि इन कीटनाशकों का प्रयोग चावल में किया गया था।

गंजाम के पुलिस अधीक्षक शुभेंदु कुमार पात्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि महिला और उसका बेटा अक्सर किसी मुद्दे को लेकर झगड़ते रहते थे। हालांकि, आत्महत्या के पीछे के सही कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, गांव वालों ने तीनों को पहले छतरपुर उप-जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें बरहमपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रविवार रात महिला और उसके बेटे की मौत हो गई जबकि बेटी ने सोमवार तड़के दम तोड़ दिया।

Web Title: Barhampur 45-year-old mother 21-year-old son 18-year-old daughter died husband died 3 years ago pesticide packets recovered house suicide suspected

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे