बरेलीः आपत्तिजनक तस्वीरें एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला?, पंचायत ने आरोपी को चप्पल से पीटने की सजा दी, लड़की की मां ने रखी थी शर्त!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2024 12:56 IST2024-09-24T12:55:33+5:302024-09-24T12:56:24+5:30

युवक ने चोरी किए गए मोबाइल फोन से युवती की तस्वीर संपादित कर उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया था।

Bareilly Edited objectionable pictures posted social media Panchayat punished accused beating slippers girl's mother set condition uttar pradesh police | बरेलीः आपत्तिजनक तस्वीरें एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला?, पंचायत ने आरोपी को चप्पल से पीटने की सजा दी, लड़की की मां ने रखी थी शर्त!

सांकेतिक फोटो

Highlights पंचायत के फैसले के बाद पीड़िता की मां ने युवक को चप्पलों से पीटा।नवाबगंज की ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार ने मंगलवार को बताया कि उनके ब्लॉक के हरदुआ गांव में यह घटना हुई।युवक ने गांव की लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं थीं, जो संपादित थीं।

बरेली: बरेली जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की पंचायत ने एक युवती की तस्वीर संपादित कर उसे सार्वजनिक करने के आरोप में एक व्यक्ति को चप्पलों से पीटे जाने की सजा देकर मामले का निपटारा कर दिया। बहरहाल, बरेली के पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि पुलिस के पास ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि युवक ने चोरी किए गए मोबाइल फोन से युवती की तस्वीर संपादित कर उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया था।

उन्होंने बताया कि युवती के परिजन ने पंचायत में इसकी शिकायत की जिसने युवक को चप्पलों से पीटने का फैसला सुनाते हुए मामले का निपटारा कर दिया। उन्होंने बताया कि पंचायत के फैसले के बाद पीड़िता की मां ने युवक को चप्पलों से पीटा।

पंचायत का कहना था कि यदि यह मामला पुलिस में गया तो युवक का भविष्य चौपट हो जाएगा, इसलिए आरोपी को चप्पलों से पीटकर मामले का निपटारा कर दिया गया। नवाबगंज की ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार ने मंगलवार को बताया कि उनके ब्लॉक के हरदुआ गांव में यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि युवक ने गांव की एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं थीं जो संपादित थीं। गंगवार ने कहा कि पंचायत में युवक के भविष्य को देखते हुए राजीनामा कर दिया गया था, लेकिन लड़की की मां ने शर्त रखी थी कि जब तक वह युवक को चप्पल से नहीं पीटेगी तब तक वह उसे माफ नहीं करेगी।

Web Title: Bareilly Edited objectionable pictures posted social media Panchayat punished accused beating slippers girl's mother set condition uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे