बारांः जेब खर्च नहीं दिए जाने से नाराज 27 वर्षीय पुत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या की, मां के साथ विवाह समारोह में शामिल हुआ था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2023 09:35 AM2023-05-13T09:35:56+5:302023-05-13T09:36:59+5:30

बापचा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेंद्र कुंतल ने बताया कि आरोपी अपने पिता श्रीकिशन सुमन (65) द्वारा शादी समारोह से शादी समारोह में शामिल होने के लिए जेब खर्च नहीं दिए जाने से नाराज था।

Baran 27-year-old son attacked his father with an axe Angered not being given pocket money attended wedding ceremony with his mother | बारांः जेब खर्च नहीं दिए जाने से नाराज 27 वर्षीय पुत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या की, मां के साथ विवाह समारोह में शामिल हुआ था

देर रात जब पिता सो रहे थे तो कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

Highlightsरविवार रात को अपनी मां के साथ विवाह समारोह में शामिल हुआ था। देर रात जब पिता सो रहे थे तो कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।कुंतल ने बताया कि कमल ने अपराध कबूल कर लिया। 

कोटाः राजस्थान के बारां जिले में एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जेब खर्च नहीं दिए जाने से नाराज 27 वर्षीय एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बारां जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार चौधरी ने बताया कि कमल सुमन को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

 

उन्होंने बताया कि युवक सनकी स्वभाव का है। बापचा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेंद्र कुंतल ने बताया कि आरोपी अपने पिता श्रीकिशन सुमन (65) द्वारा शादी समारोह से शादी समारोह में शामिल होने के लिए जेब खर्च नहीं दिए जाने से नाराज था।

वह रविवार रात को अपनी मां के साथ विवाह समारोह में शामिल हुआ था। उन्होंने बताया कि शादी समारोह से लौटने के बाद देर रात जब पिता सो रहे थे तो उसने उनपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुंतल ने बताया कि कमल ने अपराध कबूल कर लिया। 

Web Title: Baran 27-year-old son attacked his father with an axe Angered not being given pocket money attended wedding ceremony with his mother

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे