Barabanki sister cut axe: ढाई महीने से मायके में रह रही विवाहिता बहन 30 वर्षीय जमीला बानो की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा भाई मोहम्मद उस्मान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2024 15:14 IST2024-06-28T15:14:05+5:302024-06-28T15:14:56+5:30

Barabanki sister cut axe: वारदात के बाद वह खुद खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने गया और पुलिस को घटना की सूचना दी।

Barabanki sister cut axe 30-year-old Jamila Bano murder Brother Mohammad Usman living maternal home two and a half months reached police station blood-soaked axe | Barabanki sister cut axe: ढाई महीने से मायके में रह रही विवाहिता बहन 30 वर्षीय जमीला बानो की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा भाई मोहम्मद उस्मान

सांकेतिक फोटो

Highlightsशुक्रवार तड़के कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी।पुलिस उस्मान और उसकी मां से पूछताछ कर रही है। वारदात के कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है।

Barabanki sister cut axe: बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी विवाहिता बहन की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। बाद में उसने खुद थाने जाकर घटना की सूचना दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में मोहम्मद उस्मान नामक व्यक्ति ने करीब ढाई महीने से मायके में रह रही अपनी विवाहिता बहन 30 वर्षीय जमीला बानो की शुक्रवार तड़के कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह खुद खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने गया और पुलिस को घटना की सूचना दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस उस्मान और उसकी मां से पूछताछ कर रही है। वारदात के कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है। सूत्रों के मुताबिक पास—पड़ोस के लोगों का कहना है कि उस्मान को अपनी बहन जमीला पर कई बातों को लेकर शक था।

जमीला की शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद आसिफ के साथ हुयी थी। दो दिन पहले आसिफ जमीला को लेने भी आया था, लेकिन वह उसके साथ नहीं गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Barabanki sister cut axe 30-year-old Jamila Bano murder Brother Mohammad Usman living maternal home two and a half months reached police station blood-soaked axe

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे