बाराबंकीः कुत्ते घुमाने को लेकर विवाद, वकील ने महिला पर गोली चलाई, बाल-बाल बची, गोली लगने से कुत्ते की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2023 12:02 IST2023-09-26T12:01:44+5:302023-09-26T12:02:32+5:30

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Barabanki Dispute over dog walking lawyer shot at woman, narrowly escaped, dog died due to bullet injury | बाराबंकीः कुत्ते घुमाने को लेकर विवाद, वकील ने महिला पर गोली चलाई, बाल-बाल बची, गोली लगने से कुत्ते की मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsघर के बाहर खड़े अरविंद वर्मा ने अपशब्द कहते हुए कुत्ते को घुमाने से मना किया और जान से मारने की धमकी भी दी।गोली कुत्ते को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। 

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर में कुत्ते को घुमाने के विवाद में एक अधिवक्ता ने महिला पर गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गई, लेकिन गोली लगने से कुत्ते की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मोहल्ला विजयनगर निवासी कल्पना चतुर्वेदी ने शिकायत में कहा कि रविवार रात जब वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए ले जा रही थीं तभी अपने घर के बाहर खड़े अरविंद वर्मा ने अपशब्द कहते हुए कुत्ते को घुमाने से मना किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने अपने लाइसेंसी हथियार से कल्पना पर गोली चला दी, लेकिन गोली कुत्ते को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद वह डर कर वहां से भाग गईं और पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। 

Web Title: Barabanki Dispute over dog walking lawyer shot at woman, narrowly escaped, dog died due to bullet injury

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे