केरोसिन छिड़क कर नवविवाहिता को जिंदा जलाया, कसूर जान हो जाएंगे हैरान
By एस पी सिन्हा | Updated: February 26, 2022 16:27 IST2022-02-26T16:26:32+5:302022-02-26T16:27:26+5:30
बिहार में बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के हिजरिया गांव का मामला है. ससुराल वालों को जल्द बच्चा चाहिए था. लेकिन मृतका अभी बच्चा नहीं चाहती थी.

बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पटनाः बिहार में बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के हिजरिया गांव में एक 22 साल की एक नवविवाहिता की सिर्फ इसलिए जिंदा आग के हवाले कर दिया गया, क्योंकि ससुराल वालों को जल्द बच्चा चाहिए था. लेकिन मृतका अभी बच्चा नहीं चाहती थी.
मृतका की पहचान भागलपुर के सनोखर थाना क्षेत्र निवासी विजय ठाकुर की पुत्री निशा कुमारी (22 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतका के परिवार की शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में निशा की मां गीता देवी ने बताया कि दो साल पहले बेटी की शादी हिन्दू रीति-रिवाज से हिजरिया गांव निवासी स्व. योगेन्द्र ठाकुर के 24 वर्षीय टिंकु कुमार ठाकुर के साथ की थी.
शादी के बाद बेटी बोला करती थी कि ससुराल वाले बच्चा नहीं होने के कारण विवाद करते रहते हैं. छठ के समय दामाद ने लड़ाई-झगड़ा कर बेटी को ले गया था. तबसे वह ससुराल में ही रह रही थी. निशा की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले घर बनाने के लिए दामाद को 20 हजार रुपए दिए थे. लेकिन इसके बाद भी वो और पैसों की मांग कर रहा था. इसके लिए बेटी पर भी दबाव बना रहा था.
जिसकी सूचना बेटी ने मोबाइल से चार दिन पूर्व की थी. आज सुबह दामाद ने फोन कर सूचना दी कि सिलेंडर फटने से निशा जल गई है. जिससे उसकी मौत हो गई है. सूचना पाकर जब मैं पहुंची तो देखा कि मेरी पुत्री का शव रखा हुआ है और उसके घर के सारे लोग फरार है. मायके से लोगों के पहुंचने के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की मां ने दामाद टिंकू कुमार ठाकुर, दामाद की मां मीरा देवी, दामाद की बहन पूनम देवी, बहनोई राकेश ठाकुर (बांका थाना क्षेत्र के कझिया गांव निवासी) पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के साथ केरोसिन छिड़क कर बेटी को जिंदा मार देने का आरोप लगाया है.
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.