बैंक रिकवरी एजेंटों ने की मां-बेटी के साथ मारपीट, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 23, 2022 10:14 PM2022-02-23T22:14:05+5:302022-02-23T22:22:00+5:30

पीड़िता हेमलता को दो शख्स कोटक महिंद्रा बैंक के रिकवरी एजेंट होने का दावा करते हैं। दोनों अंजान शख्स हेमलता से उनके पति कुंदन सिंह के बारे में पूछताछ करते हैं और गुस्से में पूछते हैं कि वो बैंक लोन की मासिक किश्त क्यों नहीं दे रहे हैं।

Bank recovery agents assaulted mother and daughter, know the whole matter | बैंक रिकवरी एजेंटों ने की मां-बेटी के साथ मारपीट, जानिए पूरा मामला

बैंक रिकवरी एजेंटों ने की मां-बेटी के साथ मारपीट, जानिए पूरा मामला

Highlightsपीड़िता हेमलता ने अंजान बैंक रिकवरी एजेंटों से आईकार्ड मांगा तो वो गुस्से में मारपीट करने लगेएक बैंक एजेंट ने पीड़िता हेमलता की 16 साल की बेटी जिया के साथ भी दुर्व्यवहार किया मारपीट के अगले दिन हेमलता ने डिंडोशी थाने में मामला दर्ज कराया, पुलिस दोषियों को तलाश रही है

गोरेगांव: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपराध की एक ऐसी वारदात सामने आयी है, जिसे जानने के बाद लोगों को बैंक एजेंट के नाम से दहशत होने लगी है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को मुंबई के गोरेगांव में बैंक के रिकवरी एजेंट बनकर पहुंचे दो बदमाशों ने एक महिला के घर में घुसकर मां-बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके साथ जमकर मारपीट की।

जानकारी के मुताबिक 42 साल की हेमलता अपनी 16 साल की बेटी जिया और 6 साल के बेटे के साथ गोरेगांव ईस्ट स्थित अपने मकान में दोपहर के वक्त खाना खाकर एक कमरे में आराम कर रही थीं। वहीं उनके पति कुंदन सिंह कही काम से बाहर गये हुए थे। तभी 3.30 बजे के आसपास उनके दरवाजे पर दस्तक होती है।

हेमलता दरवाजा खोलती हैं, तो देखती हैं कि उसके दरवाजे पर दो अंजान शख्स खड़े हैं। जब वो उनके आने का कारण पूछती हैं तो वह दोनों खुद को कोटक महिंद्रा बैंक का रिकवरी एजेंट बताते हैं। इसके बाद वो दोनों आदमी हेमलता से उनके पति कुंदन सिंह के बारे में पूछताछ करते हैं और थोड़े उग्र होकर कहते हैं कि वो बैंक लोन की मासिक किश्त क्यों नहीं दे रहे हैं।

इसके बाद हेमलता उनसे कहती हैं कि कुदंन सिंह घर से बाहर हैं। आप बाद में आइये। जिस पर वो दोनों गुस्सा करने लगते हैं। इसके बाद हेमलता उनसे कोटक महिंद्रा बैंक का आईकार्ड दिखाने को कहते हैं। उसके बाद तो दोनों इस कदर भड़क जाते हैं कि कुंदन सिंह को गालियां देते हुए हेमलता को धक्का देते हैं और जबरदस्ती उनके घर में घुस जाते हैं। 

दोनों कथित बैंक एजेंट कुंदन सिंह को गालियां देते हुए उनका फोन नंबर मांगने लगते हैं। जब हेमलता उन्हें पति का फोन नंबर देने से मना कर देती हैं तो दोनों एजेंट हेमलता के साथ मारपीट करने लगते हैं।

तब तक शोर सुनकर हेमलता की बेटी जिया भी मौके पर पहुंच जाती है और उनका विरोध करने लगती है। तब दोनों एजेंट मां-बेटी दोनों को अपशब्द कहने लगते हैं। इसके बाद जिया ने जब घर का मेन गेट बंद करने का प्रयास किया तो एक एजेंट ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसकी गर्दन दबाने लगा।

हेमलता के काफी विरोध के बाद दोनों एजेंट किसी तरह से कुंदन सिंह को धमकी देते हुए घर से बाहर निकले और जाते हुए उन दोनों ने कहा कि अगर कुंदन सिंह ने बैंक के पैसे नहीं दिये तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।

इसके बाद हेमलता अपने पति कुंदन सिंह के साथ 23 फरवरी को डिंडोशी पुलिस थाने पहुंची और दोनों अज्ञात रिकवरी एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

मामले में डिंडोशी थाने के सीनियर इंस्पेक्टर खरात ने कहा कि पुलिस ने हेमलता की शिकायत पर अज्ञात वसूली एजेंटों के खिलाफ मारपीट, आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। 

Web Title: Bank recovery agents assaulted mother and daughter, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे