Banda murder: शराब पीने का आदी पति दीपू सिंह ने तलवार से गला रेतकर पत्नी प्रियंका सिंह को मार डाला, नशे को लेकर रोज होता था झगड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2024 13:46 IST2024-11-18T12:12:07+5:302024-11-18T13:46:49+5:30

Banda murder: मटौंध थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप सिंह ने बताया कि मरौली गांव में रविवार की शाम दीपू सिंह (33) ने तलवार से अपनी पत्नी प्रियंका सिंह (30) का गला रेत दिया।

Banda murder Alcohol addict husband Deepu Singh killed wife Priyanka Singh by slitting her throat sword used daily fights over drugs | Banda murder: शराब पीने का आदी पति दीपू सिंह ने तलवार से गला रेतकर पत्नी प्रियंका सिंह को मार डाला, नशे को लेकर रोज होता था झगड़ा

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटना के समय दंपति के अलावा घर में कोई नहीं था।प्रियंका की सास जब घर आई और खून से लथपथ उसका शव देखा।दंपति के बीच अक्सर विवाद होता था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Banda murder:उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मटौंध थाना क्षेत्र के मरौली गांव में एक व्यक्ति ने तलवार से गला रेतकर अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। मटौंध थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप सिंह ने बताया कि मरौली गांव में रविवार की शाम दीपू सिंह (33) ने तलवार से अपनी पत्नी प्रियंका सिंह (30) का गला रेत दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से दीपू फरार है। उन्होंने बताया कि घटना के समय दंपति के अलावा घर में कोई नहीं था।

देर शाम प्रियंका की सास जब घर आई और खून से लथपथ उसका शव देखा, तब पुलिस को सूचित किया। सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में हत्या का मामला दर्जकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी दीपू की तलाश की जा रही है। दर्ज तहरीर के हवाले से एसएचओ ने बताया कि दीपू शराब पीने का आदी है और दंपति के बीच अक्सर विवाद होता था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

उप्र के भदोही में निर्माणाधीन मकान का छज्जा ढह जाने से एक बच्चे की मौत, दो की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावा थाना इलाके में एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा ढह जाने से सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, जिले के सुरियावा थाना के पाली बाजार में रविवार देर शाम यह हादसा हुआ।

सुरियावा थाना के प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने सोमवार को बताया की राजेश गुप्ता नामक व्यक्ति अपने नवनिर्मित मकान में का छज्जा बनवा रहे थे और इसके नीचे कई बांस और बल्ली लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि राजेश का सात साल का बेटा शांतनु उर्फ छोटू, पड़ोस में रहे वाला अंश(6) और सात साल की सौम्या रविवार देर शाम को बांस और बल्ली पकड़ कर दौड़ लगाते हुए खेल रहे थे।

बच्चों के खींचें जाने से अचानक बल्ली गिर गई जिससे पूरा छज्जा भरभरा कर तीनों बच्चों पर गिर गया। गुप्ता ने बताया कि आवाज़ सुनकर आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने तीनों बच्चों को मलबे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां राजेश के बेटे शांतनु की मौत हो गई और अन्य दोनों बच्चों की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है।

Web Title: Banda murder Alcohol addict husband Deepu Singh killed wife Priyanka Singh by slitting her throat sword used daily fights over drugs

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे