Balrampur Crime News: नौ वर्षीय बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, शव क्षत विक्षत हालत में जंगल के पास झाड़ियों में बरामद, बकरियां चराकर लौट रहा था और...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 12, 2023 13:02 IST2023-12-12T13:01:48+5:302023-12-12T13:02:51+5:30

Balrampur Crime News: जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और ड्रोन कैमरों से उसकी तलाश करने के निर्देश दिए गए हैं।

Balrampur Crime News nine-year-old child taken away by leopard body found mutilated condition bushes near forest he was returning after grazing goats and | Balrampur Crime News: नौ वर्षीय बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, शव क्षत विक्षत हालत में जंगल के पास झाड़ियों में बरामद, बकरियां चराकर लौट रहा था और...

file photo

Highlightsशव क्षत-विक्षत हालत में झाड़ियों में मिला। पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।मृतक बच्चों के परिजनों को दस-दस लाख का मुआवजा दिया जाए। 

Balrampur Crime News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य क्षेत्र के धर्मपुर गांव के पास तेंदुआ एक नौ वर्षीय बच्चे को उठा ले गया, जिसका शव क्षत विक्षत हालत में जंगल के पास झाड़ियों में बरामद किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। क्षेत्रीय वन अधिकारी एम बी सिंह ने बताया समीर बकरियां चराकर जब सोमवार शाम लौट रहा था।

तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे जंगल की ओर ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश शुरू की और उसका शव क्षत-विक्षत हालत में झाड़ियों में मिला। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और ड्रोन कैमरों से उसकी तलाश करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक एसपी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग की लापरवाहियों के कारण मासूम बच्चों की जान जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतक बच्चों के परिजनों को दस-दस लाख का मुआवजा दिया जाए। 

Web Title: Balrampur Crime News nine-year-old child taken away by leopard body found mutilated condition bushes near forest he was returning after grazing goats and

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे