Balod: सड़क हादसे में 4 महिलाओं समेत 6 की मौत और 7 गंभीर रूप से घायल, ट्रक ने एसयूवी को टक्कर मारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2024 10:31 IST2024-12-16T10:18:14+5:302024-12-16T10:31:40+5:30

Balod: हादसे में कार सवार दुर्पत प्रजापति (30), सुमित्रा बाई (50), मनीषा कुम्भकार (35), सगुन बाई (50), ईमला बाई (55) और जिग्नेश (सात) की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए।

Balod 6 including 4 women killed and 7 seriously injured in road accident, truck hits SUV | Balod: सड़क हादसे में 4 महिलाओं समेत 6 की मौत और 7 गंभीर रूप से घायल, ट्रक ने एसयूवी को टक्कर मारी

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि ये सभी गुरेदा गांव के निवासी थे।शवों तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Balod: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क हादसे में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई है तथा सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार देर रात डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव गांव के निकट की है जब एक ट्रक ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार दुर्पत प्रजापति (30), सुमित्रा बाई (50), मनीषा कुम्भकार (35), सगुन बाई (50), ईमला बाई (55) और जिग्नेश (सात) की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि ये सभी गुरेदा गांव के निवासी थे और डौंडी गांव में नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल को मौके के लिए रवाना किया और शवों तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि घायलों को डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के शामली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कांधला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) क्षितिज कुमार सिंह ने बताया कि हादसा रविवार शाम को हुआ जब दोनों बागपत से शामली जिले में अपने गांव भभीसा लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अनुज (25) और उसके चचेरे भाई पवनीश (32) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक की तलाश कर रही है।

Web Title: Balod 6 including 4 women killed and 7 seriously injured in road accident, truck hits SUV

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे