बलियाः इंटर कॉलेज के शिक्षक ने अपने चचेरे ससुर की गोली मारकर हत्या की, सपने में हत्या होने की बात पर मारी गोली, जानें क्या है कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2023 16:38 IST2023-08-01T16:37:02+5:302023-08-01T16:38:12+5:30

सरकारी सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज के शिक्षक मनीष सिंह (40) ने कहासुनी के बाद अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी। इस घटना में मनीष और उसके चचेरे ससुर शत्रुघ्न सिंह (51) घायल हो गए।

Ballia Inter college teacher shot dead his cousin father-in-law shot point of being murdered in dreams know what story | बलियाः इंटर कॉलेज के शिक्षक ने अपने चचेरे ससुर की गोली मारकर हत्या की, सपने में हत्या होने की बात पर मारी गोली, जानें क्या है कहानी

सांकेतिक फोटो

Highlightsसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने शत्रुघ्न को मऊ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने मनीष को हिरासत में ले लिया है और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनीष की खराब तबीयत को देखते हुए उसकी पत्नी नेहा ने अपने चाचा शत्रुघ्न को बुला लिया था।

बलियाः उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में एक सरकारी सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज के शिक्षक ने अपने चचेरे ससुर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उभांव थाना क्षेत्र में बिल्थरा रोड कस्बे के वार्ड नंबर 10 में सोमवार रात 11 बजे एक सरकारी सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज के शिक्षक मनीष सिंह (40) ने कहासुनी के बाद अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी। इस घटना में मनीष और उसके चचेरे ससुर शत्रुघ्न सिंह (51) घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों घायलों को बिल्थरा रोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने शत्रुघ्न को मऊ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि शत्रुघ्न को मऊ ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मनीष को हिरासत में ले लिया है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मनीष बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के वंशीबाजार में एक सरकारी सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में शिक्षक है। सूत्रों के मुताबिक, मनीष की तबीयत खराब रहती है और उसका लखनऊ में इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मनीष की खराब तबीयत को देखते हुए उसकी पत्नी नेहा ने अपने चाचा शत्रुघ्न को बुला लिया था।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात सभी लोग भोजन कर एक ही कमरे में सो गए, लेकिन रात 11 बजे मनीष अचानक जग गया और सपने में हत्या होने की बात कहते हुए अपनी पिस्तौल ढूंढने लगा। सूत्रों ने बताया कि नेहा ने मनीष की खराब तबीयत को देखते हुए उसकी पिस्तौल दूसरे कमरे में रख दी थी, जिसे लेकर वह अपनी पत्नी पर गुस्सा हो गया। उन्होंने बताया कि घबराई नेहा ने पिस्तौल लाकर मनीष को दे दी, तभी अनहोनी की आशंका पर शत्रुघ्न ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन पिस्तौल चल गई।

सूत्रों ने बताया कि पिस्तौल से निकली एक गोली शत्रुघ्न के पेट में और दूसरी गोली मनीष के पैर में लग गई। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने शत्रुघ्न के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि नेहा की तहरीर पर मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

Web Title: Ballia Inter college teacher shot dead his cousin father-in-law shot point of being murdered in dreams know what story

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे