Bahraich Violence Video: राम गोपाल मिश्रा को गोली मारे जाने का वीडियो वायरल, गोली लगते ही मौके पर गिरा
By रुस्तम राणा | Updated: October 17, 2024 14:13 IST2024-10-17T14:13:16+5:302024-10-17T14:13:16+5:30
Bahraich Violence Video: वीडियो में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है, जब मिश्रा एक घर की छत पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश करते हुए मौके पर गिर पड़े।

Bahraich Violence Video: राम गोपाल मिश्रा को गोली मारे जाने का वीडियो वायरल, गोली लगते ही मौके पर गिरा
बहराइच: गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 13 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने का सटीक क्षण दिखाया गया है। वीडियो में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है, जब मिश्रा एक घर की छत पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश करते हुए मौके पर गिर पड़े।
22 वर्षीय मिश्रा की 13 अक्टूबर को बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रिपोर्टों से पता चलता है कि मिश्रा की गोली मारकर हत्या तब की गई जब उन्होंने कथित तौर पर हरा झंडा हटाकर उसकी जगह भगवा झंडा लगा दिया था।
यूपी के बहराइच के महसी के महराजगंज में राम गोपाल मिश्रा को गोली मारे जाने का वीडियो वायरल
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) October 17, 2024
गोली मारते ही मौके पर गिरा राम गोपाल मिश्रा,
छत पर झंडा लगाने के दौरान मारी गयी थी गोली pic.twitter.com/ENYY8JzFAl
इससे पहले एक्स पर एक और वीडियो सामने आया था जिसमें मिश्रा को गोली मारने के बाद घसीटते हुए दिखाया गया था। बुधवार को इलाके में तनाव बढ़ गया जब मिश्रा के अंतिम संस्कार के दौरान लाठी-डंडों से लैस कई लोगों ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। रिपोर्ट के अनुसार, कई दुकानें जला दी गईं और महाराजगंज इलाके में गुस्साई भीड़ ने वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।
यूपी का शहर बहराइच. झंडा फहराते हुए जो लड़का नज़र आ रहा है उसका नाम राम गोपाल मिश्रा और उम्र महज 22 साल है. गोपाल 10वीं पास करके अब कैटरिंग का काम करता था. 4 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. सबकुछ ठीक ही चल रहा था.
— Ashwini Yadav (@iamAshwiniyadav) October 14, 2024
13 अक्टूबर 2024. महाराजगंज बाज़ार में दुर्गा मूर्ति विसर्जन… pic.twitter.com/7jJJgOR0Z2
पहले रामगोपाल मिश्रा की 12 गोलियों से छलनी कर हत्या करना फिर सब के साथ बर्बरता करना हाथों में पत्थर और हथियार लेकर!!
— Dr.Richa Singh(यतो धर्मस्ततो जयः)(मोदी का परिवार) (@RichaSingh_Alld) October 15, 2024
इस जिहादी मानसिकता को अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के नाम पर कुछ तथाकथित सेक्युलर लोग जस्टिफाई कर रहे हैं।
बड़ा सवाल है की इस तरीके की मानसिकता और कृत्यों को बल कहां से… pic.twitter.com/oqLmKmFmpD
यूपी पुलिस के अनुसार, मिश्रा की मौत के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में 50 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। 13 अक्टूबर की घटना का मुख्य आरोपी सलमान है, जिस पर मिश्रा की हत्या का संदेह है, लेकिन वह अभी भी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है। पुलिस ने कहा है कि उसे गिरफ़्तार करने के प्रयास जारी हैं।
Breaking!🚨
— Veena Jain (@DrJain21) October 14, 2024
Hospital, Motorcycle Showroom, shops etc are set on fire as protest in Bahraich, UP turns violent
Don't know how this happened under the watch of The Great Yogi Adityanath & The Great UP Police. Jungle Raj? 😬
https://t.co/cRX8332egl
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मिश्रा के परिवार से मुलाक़ात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि "दोषियों" को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार ने परिवार को तत्काल 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। इस बीच, महाराजगंज कस्बे में सांप्रदायिक अशांति के बीच तीन दिन के अंतराल के बाद बहराइच में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, आधी रात को कनेक्टिविटी बहाल कर दी गई, जिससे उन निवासियों को राहत मिली जो दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई घातक घटना के बाद से बाहरी दुनिया से कटे हुए थे। रविवार को हुई झड़पों के बाद सुरक्षा उपायों के तौर पर लागू किए गए इस निलंबन में मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं दोनों शामिल थीं।