बागपतः 30 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद, कक्षा 11 छात्र की गला दबाकर हत्या, विकास, राजीव समेत तीन के खिलाफ मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2023 11:07 IST2023-09-30T11:06:59+5:302023-09-30T11:07:45+5:30

बड़ौत थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेश कुमार सिंह ने बताया कि केएचआर इंटर कॉलेज के छात्र रितिक (17) की शुक्रवार रात करीब नौ बजे हत्या कर दी गई।

Baghpat Dispute over transaction Rs 30 murder class 11 student strangulation case against three including Vikas, Rajiv up police | बागपतः 30 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद, कक्षा 11 छात्र की गला दबाकर हत्या, विकास, राजीव समेत तीन के खिलाफ मामला

सांकेतिक फोटो

Highlightsछात्र की हत्या की प्रारंभिक जांच में 30 रुपये के विवाद का मामला सामने आया है।बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने मिलकर रितिक की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने विकास, राजीव समेत तीन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के एक गांव में मात्र 30 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में कक्षा 11 के एक छात्र की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बड़ौत थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेश कुमार सिंह ने बताया कि केएचआर इंटर कॉलेज के छात्र रितिक (17) की शुक्रवार रात करीब नौ बजे हत्या कर दी गई। सिंह के मुताबिक, छात्र की हत्या की प्रारंभिक जांच में 30 रुपये के विवाद का मामला सामने आया है।

परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, शुक्रवार रात करीब नौ बजे रितिक का गांव के ही तीन युवकों से 30 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने मिलकर रितिक की गला दबाकर हत्या कर दी। सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने विकास, राजीव समेत तीन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। सिंह के मुताबिक, हत्या कैसे की गई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल सकेगा। उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Web Title: Baghpat Dispute over transaction Rs 30 murder class 11 student strangulation case against three including Vikas, Rajiv up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे