Baghpat Crime News: आंख में कैंची घोंपी, गाना सुनने के लिए पत्नी से मोबाइल मांगना पति को महंगा पड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2023 16:09 IST2023-12-28T16:08:20+5:302023-12-28T16:09:42+5:30

Baghpat Crime News: पुलिस थाना बड़ौत अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में घटित इस घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी (बड़ौत) सविरत्न गौतम ने बताया कि पीड़ित अंकित ने अपनी पत्नी प्रियंका के खिलाफ तहरीर दी है।

Baghpat Crime News Scissors stabbed in eye asking wife's mobile phone to listen to song proved costly for husband up police | Baghpat Crime News: आंख में कैंची घोंपी, गाना सुनने के लिए पत्नी से मोबाइल मांगना पति को महंगा पड़ा

file photo

Highlightsआरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की है।यू ट्यूब पर गाने सुनने के लिए अपनी पत्नी प्रियंका से उसका मोबाइल मांगा था।अंकित के परिजनों ने उसे नजदीक के सीएचसी में भर्ती कराया है।

Baghpat Crime News: यूट्यूब पर गाना सुनने के लिए पत्नी से उसका मोबाइल मांगना पति को महंगा पड़ गया। पत्नी से मोबाइल मांगने पर उसने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी। पुलिस थाना बड़ौत अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में घटित इस घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी (बड़ौत) सविरत्न गौतम ने बताया कि पीड़ित अंकित ने अपनी पत्नी प्रियंका के खिलाफ तहरीर दी है।

जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की है। बड़ौत थाना प्रभारी जनक सिंह ने बताया कि अंकित ने यू ट्यूब पर गाने सुनने के लिए अपनी पत्नी प्रियंका से उसका मोबाइल मांगा था। पत्नी ने यह कहते हुए मोबाइल देने से इंकार कर दिया कि अंकित अपने मोबाइल पर गाने सुन ले।

इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद प्रियंका ने अंकित की आंख में कैंची घोंप दी। अंकित के परिजनों ने उसे नजदीक के सीएचसी में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Web Title: Baghpat Crime News Scissors stabbed in eye asking wife's mobile phone to listen to song proved costly for husband up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे