Salman Khan: सलमान खान से रंगदारी मांगने के आरोप में शेख हुसैन जमशेदपुर से अरेस्ट, मुंबई पुलिस ने तीन दिनों की ताबड़तोड़ छापामारी

By एस पी सिन्हा | Updated: October 24, 2024 16:01 IST2024-10-24T16:00:28+5:302024-10-24T16:01:23+5:30

Baba Siddique Salman Khan: शेख हुसैन पर आरोप है कि उसने सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान की स्थिति पूर्व राजनेता बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी।

Baba Siddique Salman Khan Sheikh Hussain arrested from Jamshedpur charges demanding extortion Salman Khan Mumbai Police conducts three-day raid | Salman Khan: सलमान खान से रंगदारी मांगने के आरोप में शेख हुसैन जमशेदपुर से अरेस्ट, मुंबई पुलिस ने तीन दिनों की ताबड़तोड़ छापामारी

file photo

Highlightsसलमान खान से बिश्नोई की दुश्मनी सुलझाने के लिए यह रकम मांगी जा रही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान की हत्या कराने की खबरें देखी थी।16 अक्टूबर को यह मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने फोन नंबर को ट्रेस करना शुरू किया।

Baba Siddique Salman Khan: मुंबई पुलिस द्वारा जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से तीन दिनों की ताबड़तोड़ छापामारी के बाद सलमान खान से रंगदारी मांगने के आरोप में शेख हुसैन नामक युवक को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। शेख हुसैन की गिरफ्तारी बुधवार देर रात मानगो इलाके से की गई। साथ ही उसका वह मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिससे उसने धमकी भरा मैसेज भेजा था। शेख हुसैन पर आरोप है कि उसने सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान की स्थिति पूर्व राजनेता बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी।

बताया जाता है कि शेख हुसैन ने व्हाट्सएप पर यह संदेश भेजकर दावा किया था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी है और सलमान खान से बिश्नोई की दुश्मनी सुलझाने के लिए यह रकम मांगी जा रही है। धमकी को हल्के में न लेने की चेतावनी भी दी गई थी। शेख हुसैन साकची बाजार में सब्जी बेचता है और उसने टीवी पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान की हत्या कराने की खबरें देखी थी।

उसी के आधार पर उसने यह कदम उठाया। शेख हुसैन ने इंटरनेट पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस का नंबर सर्च कर, उसके व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजा और फिर अपना मोबाइल बंद कर लिया था। 16 अक्टूबर को यह मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने फोन नंबर को ट्रेस करना शुरू किया।

जिससे पता चला कि यह मैसेज जमशेदपुर से किया गया था, फिर मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस की मदद से मानगो, जुगसलाई और बागबेड़ा में छापामारी की। अंततः शेख हुसैन को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को उसे जमशेदपुर कोर्ट में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गई। पुलिस अब यह पता लगाने मे जुटी है कि इसका संबंध सही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग है या नहीं?

यह जांच के बाद ही पता चलेगा। वहीं परिवार का कहना है कि वे लोग काफी गरीब है। किसी तरह सब्जी बेच कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। परिवार की माने तो शेख गलती से मैसेज किया है। वह तो बाजार में सब्जी बेचकर घर चलाता है। वहीं, मुंबई पुलिस ने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी देने से इंकार करते हुए मुंबई के लिए रवाना हो गई।

Web Title: Baba Siddique Salman Khan Sheikh Hussain arrested from Jamshedpur charges demanding extortion Salman Khan Mumbai Police conducts three-day raid

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे