Baba Siddique Murder: आरोपी मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करके गोली चलाना चाहते थे, लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने कर दी थी सीधे फायरिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 13, 2024 19:27 IST2024-10-13T19:27:14+5:302024-10-13T19:27:17+5:30

तीनों आरोपियों को पता था कि सिद्दीकी पर उनकी गाड़ी में गोली चलाना मुश्किल होगा, इसलिए उन्होंने सिद्दीकी पर गोली चलाने से पहले मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी। हालांकि, तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी, जो फिलहाल फरार है।

Baba Siddique Murder The accused wanted to shoot using pepper spray, but the third accused Shiv Kumar Gautam opened fire directly | Baba Siddique Murder: आरोपी मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करके गोली चलाना चाहते थे, लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने कर दी थी सीधे फायरिंग

Baba Siddique Murder: आरोपी मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करके गोली चलाना चाहते थे, लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने कर दी थी सीधे फायरिंग

Baba Siddique Murder: मुंबई पुलिस ने रविवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को हुई गोलीबारी की घटना से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी साझा की। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद तीन आरोपियों ने एनसीपी नेता पर गोलीबारी की और वे अपने साथ मिर्च स्प्रे लेकर आए थे। तीनों आरोपियों को पता था कि सिद्दीकी पर उनकी गाड़ी में गोली चलाना मुश्किल होगा, इसलिए उन्होंने सिद्दीकी पर गोली चलाने से पहले मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी। हालांकि, तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी, जो फिलहाल फरार है।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि गोलीबारी की घटना में एक और व्यक्ति घायल हुआ है। इस बीच, मामले के चौथे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है और उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

Web Title: Baba Siddique Murder The accused wanted to shoot using pepper spray, but the third accused Shiv Kumar Gautam opened fire directly

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे